Advertisement

Yamaha ने भारत में लॉन्च की दो नई बाइक, कीमत 95,000 रुपये से शुरू

2019 Yamaha FZ & FZ-S V3.0 यामाहा अपनी इन दोनों बाइक्स को अपडेट कर भारत में लॉन्च कर दिया है. जानें क्या है खास.

FZ-S V3.0 FZ-S V3.0
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

यामाहा मोटर इंडिया ने नई FZ और FZ-S V3.0 मॉडल्स को भारत में लॉन्च कर दिया है. इनकी शुरुआती कीमत 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. स्पोर्ट्स मोटरसाइकल के थर्ड जेनरेशन Yamaha FZ रेंज में FZ-25 से इंस्पायर्ड डिजाइन दिया गया है.

ABS के साथ वाले Yamaha FZ V3.0 की कीमत 95,000 रुपये है वहीं FZ-S की कीमत 97,000 रुपये रखी गई है. यानी Yamaha FZ और FZ-S के पुराने मॉडलों की तुलना में नई बाइक्स की कीमत क्रमश: 13,000 रुपये और 9,000 रुपये ज्यादा है.

Advertisement

नई Yamaha FZ मॉडलों के डिजाइन के बारे में बात करें तो यहां फुल LED हेडलैम्प और DRL के साथ फ्रंट लेआउट को पूरी तरह से बदला गया है. मोटरसाइकल में बड़े फ्लाईस्क्रीन दिए गए हैं साथ में टर्न सिग्नल को पहले की तुलना में थोड़ा ऊपर रखा गया है.

दूसरे बदलावों की बात करें तो नया एग्जॉस्ट डिजाइन, एक कट-शॉर्ट टेल सेक्शन, सिंगल-चैनल ABS और दो लेवल पर सिंगल-सीट सेटअप दिया गया है. Yamaha FZ और FZ-S के पुराने वर्जन में डुअल-सीट्स मिलते थे. 2019 Yamaha FZ V3.0 मॉडलों को लॉन्च से पहले सार्वजनिक जगहों पर टेस्टिंग के दौरान काफी बार देखा गया था. प्रोडक्शन वर्जन में प्रोटोटाइप में देखा गए सारे फीचर्स हैं.

2019 Yamaha FZ लाइन-अप के दोनों वेरिएंट्स में पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर कॉमन है. जो अंतर है वो बॉडी ग्राफिक्स, सेंटर पैनल्स और FZ-S के एक्सक्लूजिव बेली पैन का है. मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इंजन पहले की ही तरह दिए गए हैं आउटपुट में कोई बदलाव नहीं आया है. 2019 Yamaha FZ और FZ-S 149cc फ्यूल-इंजेक्टेड सिंगल-सिलिंडर मोटर से 8000rpm पर 13bhp का पावर और 6000rpm पर 12.8Nm का टॉर्क पैदा करता है.

Advertisement

2019 Yamaha FZ दो कलर ऑप्शन- मैट्रिक ब्लैक और रेसिंग ब्लू में उपलब्ध होगी वहीं Yamaha FZ-S को ग्राहक मैट ब्लैक, डार्ड मैट ब्लू और ग्रे और सियान ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. भारतीय बाजार में नई Yamaha FZ V3.0 मॉडल्स का मुकाबला Bajaj Pulsar NS160, Suzuki Gixxer और Honda CB Hornet 160R जैसी बाइक्स से रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement