Advertisement

Honda City Facelift: जबरदस्त माइलेज और एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च हुई परफेक्ट सेडान, जानें कीमत

नई Honda City को कंपनी ने एडवांस फीचर्स और तकनीक के साथ पेश किया है. कंपनी ने इस कार में एक्सटीरियर और इंटीरियर तक कई बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं. इस कार के हाइब्रिड वर्जन सिटी ई:एचईवी (City e:HEV) को भी नए अपडेट के साथ बाजार में उतारा गया है.

2023 Honda City and City e:HEV launched 2023 Honda City and City e:HEV launched
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:02 PM IST

होंडा कार्स इंडिया ने आज यानी गुरुवार को बाजार में अपनी मशहूर सेडान कार होंडा सिटी (Honda City) के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक, दमदार इंजन और एडवांस फीचर्स से लैस इस कार के हाइब्रिड वर्जन सिटी ई:एचईवी (City e:HEV) को भी नए अपडेट के साथ बाजार में उतारा गया है. होंडा सिटी (आई-वीटीईसी) की कीमत 11.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और सिटी ई: एचईसी हाइब्रिड सेडान के लिए 18.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत तय की गई है. 2023 के लिए इसे नए ओब्सीडियन ब्लू पर्ल रंग सहित कई अलग-अलग पेंट स्कीम में पेश किया गया है इसके अलावा ये सेडान अब E20 फ्यूल और नए BS-6 फेज़-टू RDE मानकों का भी पालन करती है. 

Advertisement

नई होंडा सिटी में कंपनी ने कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया है जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं. नई सिटी में एक्सटीरियर डिजाइन में बदलाव किया गया है, जिसमें डायमंड चेकर्ड फ्लैग पैटर्न के साथ अपडेटेड स्पॉटी फ्रंट ग्रिल मिलता है. इसके अलावा कार में कार्बन रैप्ड लोअर मोल्डिंग के साथ फ्रेश डिज़ाइन किए गए फ्रंट बम्पर और स्पोर्टी फॉग लैंप गार्निश का उपयोग किया गया है. स्पोर्टी कार्बन-रैप्ड डिफ्यूज़र के साथ एक नया बम्पर और बॉडी कलर्ड स्पोर्टी ट्रंक लिप स्पॉइलर के साथ कार के पिछले हिस्से में भी बदलाव देखने को मिलते हैं. 

New Honda City

इंजन क्षमता और माइलेज: 

नई Honda City में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का आई-वीटीईसी डीओएचसी इंजन इस्तेमाल किया है. जो कि वेरिएबल टाइमिंग कंट्रोल (वीटीसी) तकनीक के साथ आता है. कंपनी का दावा है कि, ये तकनीकी कार के माइलेज को बेहतर करने के साथ ही कार्बन उत्सर्जन को भी कम करती है. ये इंजन 120 बीएचपी की पावर और 145 एनएम पीक टॉर्क देने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि इंजन कम गति पर तेज टॉर्क देता है. इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7-स्पीड सीवीटी (कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन) के साथ जोड़ा गया है.

कंपनी कहती है कि, इसका मैनुअल वेरिएंट 17.8 kmpl और ऑटोमेटिक वेरिएंट 18.4 kmpl तक का माइलेज देता है. वहीं कंपनी ने City e:HEV में पहले की ही तरह लिथियम-आयन बैटरी के साथ 1.5-लीटर एटकिंसन-साइकिल डीओएचसी आई-वीटीईसी पेट्रोल इंजन दिया है. 

Advertisement

मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स: 

अपडेटेड सिटी सेडान कार में वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 20.3 सेमी एडवांस टचस्क्रीन डिस्प्ले ऑडियो, वन-टच इलेक्ट्रिक सनरूफ,  मल्टी-फंक्शन ड्राइवर इंफॉर्मेशन इंटरफेस के साथ 17.7 सेमी एचडी फुल कलर टीएफटी मीटर, वेब लिंक स्मार्ट कनेक्टिविटी, एम्बिएंट लाइटिंग, 8 स्पीकर प्रीमियम सराउंड साउंड सिस्टम और एलईडी इंटीरियर लैंप, स्टीयरिंग सहित कई नए फीचर्स मिलते हैं. इसके अलवा सीवीटी के लिए माउंटेड पैडल शिफ्टर्स भी दिया गया है. 

New Honda City Interior

ADAS के साथ सेफ्टी का विशेष ख्याल: 

Honda City इस नए अवतार में कंपनी ने यात्रियों की सेफ्टी का भी विशेष ख्याल रखा है. ये कार अब एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS) फीचर्स से लैस है. अब तक यह फीचर City e:HEV के केवल टॉप वेरिएंट्स में ही दिया गया था. कंपनी का दावा है कि, होंडा सेंसिंग एडवांस्ड ड्राइवर असिस्ट सेफ्टी टेक्नोलॉजी कार की सुरक्षा को बढ़ाती है. साथ ही, कंपनी ने सिटी ई:एचईवी में और एडीएएस फीचर जोड़े हैं, जो पहले से ही होंडा सेंसिंग के साथ आती है. यह अब एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल फीचर और लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन सिस्टम में लो-स्पीड प्रैक्टिस जैसे अत्याधुनिक फीचर्स के साथ आती है. 

होंडा सेंसिंग सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस कार में कोलिशन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम (CMBS), लो स्पीड फॉलो के साथ अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल (नया), रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम, लेन कीप असिस्ट सिस्टम (LKAS), लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन सिस्टम (नया), और ऑटो हाई-बीम जैसी सुविधाएं मिलती हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement