Advertisement

Honda Shine 125: नए फीचर्स और 10 साल की वारंटी के साथ लॉन्च हुई ये किफायती बाइक, कीमत है इतनी

Honda Shine 125 को कंपनी ने नए अपडेटेड इंजन के साथ बाजार में उतारा है. इसके अलावा इस बाइक पर 10 साल तक की वारंटी दी जा रही है. ये बाइक कुल पांच रंगों में पेश की गई है, जो कि अपने प्राइस सेग्मेंट में एडवांस फीचर्स से लैस है.

Honda Shine 125 Honda Shine 125
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज भारत में OBD2- कंप्लेंट शाइन 125 लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 79,800 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है.  सरकार ने भारत में दोपहिया वाहनों के लिए OBD2-अनुरूप इंजन को अनिवार्य कर दिया है. जिसके बाद वाहन निर्माता कंपनियां अपने वाहनों में नए ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स सिस्टम (OBD2-A) से अपडेट कर उन्हें बाजार में उतार रही हैं. नई Honda Shine 125 को कंपनी ने कुल दो वेरिएंट्स में पेश किया है. 

Advertisement

कंपनी 2023 होंडा शाइन 125 पर 10 साल का वारंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड + 7 साल वैकल्पिक एक्स्टेंडेड वारंटी) दे रही है. यानी कि ग्राहक संयुक्त रूप से इस बाइक के लिए 10 साल तक की वारंटी का लाभ उठा सकते हैं. ये किफायती कम्यूटर मोटरसाइकिल कुल पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें ब्लैक, जिनी ग्रे मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे, रिबेल रेड मेटैलिक और डिसेंट ब्लू मेटैलिक शामिल हैं. 

Honda Shine 125 के वेरिएंट्स और कीमत: 

वेरिएंट्स  कीमत (एक्स-शोरूम, दिल्ली) 
Shine 125 ड्रम 79,800 रुपये
Shine 125 डिस्क 83,800 रुपये

इंजन और परफॉर्मेंस: 

Honda ने इस बाइक में नए रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) के मुताबिक OBD2-अनुरूप 125 सीसी की क्षमता का पीजीएम-एफआई इंजन इस्तेमाल किया है जो कि इन्हैंस्ड स्मार्ट पावर (eSP) तकनीक से लैस है. यह इंजन 10.3 hp की पीक पावर और 11 Nm का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे पांच-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसके अलावा, इंजन को फ्रिक्शन रिडक्शन टेक्नोलॉजी मिलती है, जिसमें पिस्टन कूलिंग जेट होता है जो घर्षण को कम करता है और इंजन के तापमान को मेंटेन रखता है.

Advertisement

कंपनी का कहना है कि ऑफसेट सिलिंडर और रॉकर रोलर आर्म का उपयोग घर्षण हानि को कम करता है जो न केवल सुचारू और बेहतर इलेक्ट्रिसिटी जेनरेट करता है बल्कि ईंधन दक्षता में भी सुधार करता है. यानी कि इस बाइक से आप बेहतर माइलेत की भी उम्मीद कर सकते हैं. हालांकि कंपनी ने इसके माइलेज फिगर के बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है. 

मिलते हैं ये फीचर्स: 

होंडा शाइन 125 2023 में साइलेंट स्टार्ट के लिए होंडा एसीजी मोटर दिया गया है, जो कि बिना तेज आवाज के बाइक के इंजन को साइलेंट तरीके से स्टार्ट करता है. इसके अलावा इस बाइक में हैलोजन हेडलैंप, स्टार्ट/स्टॉप इंजन स्विच और फ्यूल गेज के साथ एनालॉग स्पीडोमीटर मिलता है. कंपनी ने इस बाइक को अब ट्यूबलेस टायर के साथ 18 इंच के अलॉय व्हील्स से लैस किया है. 

Shine 125 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ फाइव-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक-टाइप रियर शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया गया हैं. बाइक में अब इक्वलाइज़र के साथ कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है. ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए आगे की तरफ 130 मिमी ड्रम / 240 मिमी डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 130 मिमी ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement