Advertisement

Honda SP125: नए अवतार में अपडेटेड इंजन के साथ लॉन्च हुई ये किफायती बाइक! कीमत है इतनी

2023 Honda SP125 में कंपनी ने फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया है जो कि माइलेज, ECO इंडिकेटर, गियर पोजिशनिंग इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर और अन्य जानकारियां प्रदान करता है. इसके अलावा इस बाइक में नए इमिशन नॉर्म्स के तहत OBD2-कम्पलायंट इंजन दिया गया है.

2023 Honda SP125 2023 Honda SP125
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 5:40 PM IST

होंडा मोटरसाइकि एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर कम्यूटर बाइक SP125 को नए अपडेटेड इंजन के साथ लॉन्च किया है. इस बाइक में नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स के तहत OBD2-कम्पलायंट इंजन दिया गया है. इस बाइक को कंपनी ने ड्रम और डिस्क दोनों ब्रेक वेरिएंट में पेश किया है, इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 85,131 रुपये और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 89,131 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. बाजार में ये बाइक मुख्य रूप से Hero Splendor को टक्कर देगी. 

Advertisement

नई Honda SP125 को कंपनी ने कुल पांच रंगों में पेश किया है, जिसमें ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, इंपीरियल रेड मेटैलिक, पर्ल सायरन ब्लू और न्यूमैट मार्वल ब्लू मेटैलिक कलर शामिल है. इस बाइक में कंपनी ने अपडेटेड इंजन के अलावा अन्य कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है, हालांकि इसमें PGM-FI तकनीक का इस्तेमाल जरूर किया गया है जिससे कि उम्मीद है कि बाइक का माइलेज रियल वर्ल्ड में और भी बेहतर हो. 

पावर और परफॉर्मेंस: 

Honda SP125 में कंपनी ने 125cc की क्षमता का अपडेटेड BS6 फेज-टू कम्पलायंट इंजन दिया है जो कि स्मार्ट पावर (eSP) तकनीक से लैस है. इस इंजन को प्रोग्राम फ्यूल इंजेक्शन (PGM-FI) सिस्टम का भी इस्तेमाल किया गया है जो कि 7 ऑनबोर्ड सेंसर्स के साथ आता है. ये सिस्टम इंजन को औसत मात्रा में फ्यूल और एयर का मिक्सचर प्रदान करता है, जो कि बाइक के माइलेज को भी बेहतर बनाने में मदद करता है. 

Advertisement
2023 Honda SP125

कंपनी ने इस बाइक में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है जो कि माइलेज, ECO इंडिकेटर, गियर पोजिशनिंग इंडिकेटर, सर्विस ड्यू इंडिकेटर और अन्य जानकारियां प्रदान करता है. इसके अलावा इस डिस्प्ले में एवरेज या रियल टाइम फ्यूल इफिशिएंसी भी दर्शाया जाता है. बाइक में 5-स्टेप एड्जेस्टेबल रियर सस्पेंशन मिलता है वहीं फ्रंट में टेलेस्कोपिक फॉर्क सस्पेंशन दिया गया है. कंपनी ने इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम दिया है, जो कि तेज रफ्तार के दौरान भी संतुलित ब्रेकिंग प्रदान करता है. 

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, आत्सुशी ओगाता ने इस बाइक के लॉन्च के मौके पर कहा कि, ‘‘ओबीडी2 कम्प्लायन्ट 2023 एसपी125 के लॉन्च के साथ हम ऐसी मोटरसाइकिल लेकर आए हैं जो न सिर्फ स्पोर्टी है बल्कि प्रभावी और पैसा वसूल भी है. एसपी125 हमारे उपभोक्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने के हमारे सतत प्रयासों की पुष्टि करता है. हमें विश्वास है कि यह मोटरसाइकिल यूजर्स को राइडिंग का शानदार अनुभव प्रदान करेगी.’’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement