Advertisement

नई CRETA की कर लीजिए तैयारी! एडवांस फीचर्स के साथ जबरदस्त अंदाज में आ रही है SUV, यहां शुरू हुई बुकिंग

Hyundai Creta के फेसलिफ्ट मॉडल को मलेशियाई बाजार में लॉन्च करने की तैयारी हो चुकी है, कंपनी ने इस एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग भी वहां के बाजार में शुरू कर दी है. नई क्रेटा में कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया गया है.

2023 Hyundai Creta 2023 Hyundai Creta
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई अपने व्हीकल लाइन-अप को तेजी से अपडेट करने में लगी है. न केवल इंडियन मार्केट में बल्कि ग्लोबल मार्केट में भी ब्रांड अपने वाहनों के नए अपडेटेड मॉडलों को उतारने की तैयारी कर रहा है. Hyundai अपनी मशहूर एसयूवी CRETA के नए फेसलिफ्ट मॉडल को बिल्कुल नए अंदाज में पेश करने जा रही है, मलेशियाई बाजार में इस एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई है और बहुत जल्द ही इसे लॉन्च किया जाएगा. 

Advertisement

बता दें कि, क्रेटा के सेंकेंड जेनरेशन मॉडल को कंपनी ने साल 2020 के मार्च महीने में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, हालांकि इसके कुछ दिनों के बाद ही देश भर में कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन लग गया था. अब इंडियन कस्टमर्स को भी इसके फेसलिफ्ट मॉडल का बेसब्री से इंतजार है, ऐसा माना जा रहा है कि मलेशियाई बाजार के बाद इसे इंडियन मार्केट में भी लॉन्च किया जाएगा. 

कैसी होगी नई CRETA: 

Hyundai Creta अपने सेग्मेंट में काफी मशहूर है और इसके फेसलिफ्ट मॉडल में कई बड़े बदलाव होने की उम्मीद है. इसका फेसलिफ्ट वर्जन Tucson से प्रेरित लग रहा है, इसके फ्रंट फेस काफी हद तक वैसा ही है. जानकारी के अनुसार इसे कुल पांच रंगों के साथ पेश किया जा रहा है, जिसमें गैलेक्सी ब्लू पर्ल, क्रिमी व्हाइट पर्ल, ड्रैगन रेड पर्ल, टाइटन ग्रे मैटेलिक और मिड-नाइट ब्लैक पर्ल शामिल है. 

Advertisement
2023 Hyundai Creta

हुंडई मलेशिया के आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार फिलहाल अभी इसके केवल सिंगल वेरिएंट के बारे में ही बताया गया है. जिसे कंपनी Creta 1.5 Plus नाम दिया है, संभव है कि ये एक बेस वेरिएंट होगा. इसमें कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि, 115Ps की पावर और 143.8Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

नई CRETA की साइज़: 

  • लंबाई: 4,315 मिमी
  • चौड़ाई: 1,790 मिमी
  • उंचाई: 1,630 मिमी
  • व्हीलबेस: 2,610 मिमी

मिलते हैं ये फीचर्स: 

इसमें 10.25 इंच का फुली डिजिटल TFT एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है. इसके अलावा पावर विंडो, 4 स्पीकर-दो ट्युटर, 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, माउंटेड कंट्रोल स्टीयरिंग व्हील, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्ट की पुश बटन, रिमोट स्टार्ट फंक्शन, पैडल शिफ्ट, ड्राइविंग मोड (इको, नॉर्मल, स्पोर्ट, स्मार्ट), डायनेमिक पार्किंग गाइड, रियर-व्यू कैमरा, पावर आउटलेट 2 (सेंटर कंसोल, लगेज साइड), USB पोर्ट 3 (1 x कनेक्टिविटी, 2 x चार्जिंग), नेविगेशन वेज़/गूगल मैप (एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले)
एयर कंडीशनर इत्यादि जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Hyundai Creta

जबरदस्त है सेफ्टी: 

नई CRETA में कंपनी ने 6 एयरबैग (ड्राइवर, फ्रंट पैसेंजर, साइड और कर्टन), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC), हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC), पावर चाइल्ड लॉक, पार्किंग असिस्ट सिस्टम फ्रंट और रियर, ISOFIX जैस फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा फॉरवर्ड कोलिशन-एवॉयडेंस असिस्ट (FCA), क्रूज़ कंट्रोल, ब्लाइंड-स्पॉट असिस्टेंस (BCA), लेन कीपिंग असिस्ट (LKA), लेन फॉलोइंग असिस्ट (LFA), ड्राइवर अटेंशन वार्निंग (DAW), लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट (LVDA), रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट (ROA), रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलाइजन असिस्ट (RCCA), सेफ्टी एग्जिट वार्निंग (SEW) और हाई बीम असिस्ट (HBA) जैसे फीचर्स इसे और भी बेहतर बनाते हैं. 

Advertisement

भारत में कब होगी लॉन्च: 

नई Hyundai Creta के फेसिलफ्ट मॉडल को भारतीय बाजार में कब लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं मिली है. फिलहाल कंपनी इंडियन मार्केट में अपनी मिनी एसयूवी Hyundai ESTER को लॉन्च करने में व्यस्त है. जिसके नाम की घोषणा हाल में ही की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि, आने वाले कुछ महीनों में नई क्रेटा को यहां के बाजार में पेश किया जा सकता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement