Advertisement

Hyundai Stargazer: जबरदस्त स्पेस और एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुई ये 7-सीटर फैमिली कार, कीमत है इतनी

Hyundai Stargazer को कंपनी ने 6-सीटर और 7-सीटर दोनों सीटिंग लेआउट के साथ बाजार में उतारा है, इसे ख़ास तौर पर फैमिली को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है. कंपनी इस MPV में कई एडवांस फीचर्स को शामिल किया है.

2023 Hyundai Stargazer 2023 Hyundai Stargazer
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

बड़ी और ज्यादा स्पेस वाली कारों की डिमांड हमेशा से रही है. एमपीवी सेग्मेंट इस मामले में सबसे मुफीद माना जाता है, ऐसे में साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपने व्हीकल लाइनअप को अपग्रेड करते हुए नई Hyundai Stargazer को पेश किया है. हालांकि ये एमपीवी पहले से ही ग्लोबल मार्केट में मौजूद थी, लेकिन कंपनी ने थाईलैंड के मार्केट में इसके नए लेटेस्ट वर्जन को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक... दमदार इंजन और बेहतरीन स्पेस से लबरेज इस एमपीवी को महज 769,000 (थाई बात) में लॉन्च किया गया है, जो कि भारतीय करेंसी के हिसाब से तकरीबन 18.50 लाख रुपये के आसपास होगी. तो आइये जानते हैं इस एमपीवी के बारे में- 

Advertisement

कैसी है नई Hyundai Stargazer: 

कंपनी ने इस एमपीवी को 6-सीटर और 7-सीटर दोनों सीटिंग लेआउट के साथ बाजार में उतारा है, इसे ख़ास तौर पर फैमिली को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है. जो कि कार के केबिन में बेहतर स्पेस देने के साथ ही आरामदायक सफर प्रदान करता है. हुंडई ने इस एमपीवी को नए डिज़ाइन लैंग्वेज पर तैयार किया है जो कि देखने में इसे और भी ज्यादा प्रीमियम बनाता है. इसके फ्रंट में चौड़े LED बार के साथ ही आकर्षक ग्रिल दिया गया है. इसके पिछले हिस्से में 'H' शेप का LED लाइट दिया गया है. 

Hyundai Stargazer

Hyundai Stargazer की साइज़: 

  • लंबाई: 4460 मिमी
  • चौड़ाई: 1780 मिमी
  • उंचाई: 1695 मिमी
  • व्हीलबेस: 2780 मिमी

हालांकि साइज के मामले में इंडियन मार्केट में मौजूद Kia Carens इससे थोड़ी बड़ी है, जिसकी लंबाई 4,540 मिमी, चौड़ाई 1,800 मिमी और उंचाई 1,700 से लेकर 1,708 मिमी है. जहां तक व्हीलबेस का सवाल है दोनों एमपीवी का व्हीलबेस 2780 मिमी एक समान है. इस एमपीवी के मिड वेरिएंट को प्लेन अलॉय व्हील दिया गया है, जबकि टॉप वेरिंएट में कंपनी ने डिज़ाइनर अलॉय व्हील को शामिल किया है, जो कि इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं. 

Advertisement

हुंडई ने इस एमपीवी में 1.5 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है जो कि IVT गियरबॉक्स से लैस है. ये इंजन 113 bhp की पावर और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. केवल स्मार्ट 6 (जैसा कि इसके नाम से पता चलता है) 6 सीटों के साथ आता है, दूसरी पंक्ति में दो कैप्टन सीट्स दिए गए हैं. लाइन-अप में हर दूसरा वेरिएंट (अर्थात् ट्रेंड, स्टाइल और स्मार्ट 7) दूसरी पंक्ति की बेंच वाली सात सीटों के साथ आता है.

Hyundai Stargazer

मिलते हैं ये फीचर्स:

Hyundai Stargazer को कंपनी प्राइस सेग्मेंट के लिहाज से आकर्षक फीचर्स से लैस किया है. इसमें, बेस ट्रेंड में हैलोजन हेडलैम्प्स, एलईडी टेललाइट्स, इलेक्ट्रिक-फोल्डिंग साइड मिरर्स, 16-इंच अलॉय व्हील्स, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, रियर एयर वेंट्स के साथ मैनुअल एयर-कंडीशनिंग, ब्लूटूथ के साथ एक बेसिक हेड यूनिट, चार स्पीकर दिए गए हैं. इसके अलावा , ESC, VSM, ABS, हिल स्टार्ट असिस्ट, ब्रेक असिस्ट, दो एयरबैग, स्पीड-सेंसिंग ऑटो लॉक और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर इत्यादि को बतौर सेफ्टी फीचर शामिल किया गया है. 

वहीं स्टाइल वेरिएंट में स्पोर्टियर अलॉय, एक ब्लैक क्रोम फ्रंट ग्रिल, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स, इसके हैलोजन हेडलैंप्स के लिए ऑटोमैटिक फंक्शन, फ्रंट फॉग लैंप्स, 4.2-इंच सुपरविजन टीएफटी एलसीडी मल्टी-इंफो डिस्प्ले, कीलेस इंजन स्टार्ट (रिमोट फंक्शन के साथ), लैदर शामिल हैं. इसके साथ-साथ दूसरी पंक्ति में आर्मरेस्ट और ट्रे टेबल भी दिया गया है, जो कि आपके सफर को और भी आरामदेह बनाने में मदद करता है. 

Advertisement
Hyundai Stargazer

इस एमपीवी में क्रूज़ कंट्रोल, चार ड्राइव मोड्स (नॉर्मल, ईको, स्पोर्ट और स्मार्ट), USB आउटलेट्स, Android Auto और Apple CarPlay के साथ 8-इंच टचस्क्रीन हेड यूनिट, दो और स्पीकर, एक रिवर्स कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर ऑक्यूपेंट अलर्ट और मैनुअल स्पीड लिमिट असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं.

इस कार को कुल 6 रंगों में पेश किया गया है, जिसमें टाइटन ग्रे मेटैलिक, मैग्नेटिक सिल्वर मेटैलिक, क्रीमी व्हाइट पर्ल और मिडनाइट ब्लैक पर्ल शामिल हैं. कंपनी इसके साथ पांच साल, 150,000 किमी की वारंटी दे रही है. 

क्या भारत में लॉन्च होगी एमपीवी: 

Hyundai Stargazer को भारत में लॉन्च करने के बारे में अभी आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन जिस तरह से इंडियन मार्केट में ज्यादा सीटिंग कैपिसिटी वाली MPV कारों की डिमांड है, उस लिहाज से इस कार को यहां के बाजार में उतारना एक बेहतर फैसला होगा. फिलहाल इस सेग्मेंट में मारुति सुजुकी अर्टिगा, टोयोटा इनोवा और किया कारेंस जैसी कारें धूम मचा रही हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement