Advertisement

Kia Sonet नए अवतार में हुई लॉन्च, पावरफुल इंजन के साथ मिलते हैं एडवांस फीचर्स

2023 Kia Sonet को कंपनी ने नए रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) नॉर्म्स के तहत तैयार किए गए इंजन से अपडेट किया है. इसके अलावा कंपनी ने इसमें कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया है जो कि इस SUV को और भी बेहतर बनाते हैं.

2023 Kia Sonet 2023 Kia Sonet
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Kia ने इंडियन मार्केट में अपनी सबसे किफायती एसयूवी Kia Sonet के नए अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी नई 2023 Kia Sonet में न केवल अपडेटेड इंजन दिया गया है बल्कि इसे नए कीमत में पेश किया गया है. इसकी कीमत 7.79 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट GT लाइन के लिए 13.09 लाख रुपये तक जाती है. कंपनी का दावा है कि अपडेटेड एसयूवी का इंजन नए रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) नॉर्म्स के तहत तैयार किया गया है, जो कि आगामी 1 अप्रैल से लागू किया जाएगा. 

Advertisement

इसके अलावा नई Kia Sonet में कुछ नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं. नए फीचर और इंजन अपडेट के बाद SUV की कीमत तकरीबन 50,000 रुपये तक महंगी हो गई है. नई Kia Sonet में कंपनी ने BS6 2 कंप्लायंट, 1.2-लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है.

वहीं इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन को छह-स्पीड iMT या सात-स्पीड DCT के साथ जोड़ा गया है, और डीजल इंजन विकल्प के तौर पर 1.5-लीटर डीज़ल इंजन मिलता है जिसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक और 6-स्पीड iMT गियरबॉक्स मिलता है. 

2023 Kia Sonet

फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी के सभी वैरिएंट में बतौर स्टैंडर्ड आइडल स्टार्ट/स्टॉप तकनीक मिलती है. इसके अलावा इसमें नेविगेशन के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 4.2-इंच रंगीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एलईडी मूड लाइट्स के साथ बोस प्रीमियम साउंड सिस्टम और टर्बो डीसीटी वेरिएंट्स के लिए पैडल शिफ्टर्स दिए गए हैं. 

Advertisement

जैसे-जैसे नए उत्सर्जन नियमों की समय सीमा नज़दीक आ रही है, कार निर्माता नवीनतम मानकों का पालन करने के लिए अपने इंजनों को अपडेट करने की तैयारी कर रहे हैं. यही कारण है कि, Kia India ने भी सोनेट को एक नए बीएस6 स्टेज 2 अनुपालन पावरट्रेन के साथ अपडेट किया है. मैकेनिकल अपडेट के अलावा, नई किआ सोनेट में 4 एयरबैग, इलेट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement