Advertisement

KTM 200 Duke: स्पोर्टी लुक... जबरदस्त पावर! नए अवतार में लॉन्च हुई बाइक

KTM 200 Duke के साथ ही इस आस्ट्रियन ब्रांड ने भारतीय बाजार में एंट्री की थी. अब कंपनी ने इस मोटरसाइकिल को कुछ नए फीचर्स के साथ अपडेट कर बाजार में उतारा है, जो कि इसे और भी बेहतर बनाते हैं.

2023 KTM 200 Duke 2023 KTM 200 Duke
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 जून 2023,
  • अपडेटेड 1:05 PM IST

KTM ने आज भारतीय बाजार में अपनी मशहूर बाइक KTM 200 Duke को अपडेट कर नए अवतार में लॉन्च किया है. कंपनी ने इस बाइक में कुछ नए फीचर्स के साथ कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाते हैं. कंपनी ने नई Duke 200 की शुरुआती कीमत 1.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की है. बता दें कि, ऑस्ट्रिया बेस्ड इस टू-व्हीलर कंपनी ने इसी बाइक के साथ भारतीय बाजार में कदम रखा था और ये यहां पर लॉन्च होने वाली पहली मॉडल थी. 

Advertisement

नई KTM 200 Duke में क्या है ख़ास: 

कंपनी ने इस बाइक में नए LED हेडलैंप को शामिल किया है, जो कि इसके बड़े मॉडलों से लिया गया है. यानी कि अब आप महज देखकर इन मॉडलों में बमुश्किल अंतर बता पाएंगे. इसमें 32 एलईडी और 6 रिफ्लेक्टर शामिल हैं. इसके अलावा बीम के लिए अतिरिक्त LED डे-टाइम-रनिंग लाइट्स भी दिए गए हैं. 

KTM ने इस बाइक के इंजन मैकेनिज्म में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया है, ये बाइक पहले की ही तरह 199.5cc की क्षमता के सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन के साथ आती है जो कि  24bhp की पावर और 19.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 6-स्पीड गियबॉक्स से जोड़ा गया है. हालांकि इसमें अन्य मॉडलों की तरह क्विक शिफ्टर नहीं दिया गया है.

Advertisement

इस मोटरसाइकिल में दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के साथ डुअल-चैनल एबीएस, यूएसएफ फोर्क, रियर में मोनोशॉक, ट्यूबलेस टायर के साथ अलॉय व्हील, अंडरबेली एग्जॉस्ट और बहुत कुछ मिलता है. अपडेटेड 2023 KTM 200 Duke दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और डार्क सिल्वर मेटैलिक शामिल है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement