Advertisement

पावरफुल इंजन और जबरदस्त फीचर्स के साथ आ रही है Tata Nexon! जानिए कब खरीद सकेंगे ये SUV

Tata Nexon कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक है. अब इसके फेसलिफ्ट मॉडल को बाजार में उतारने की तैयारी हो रही है. हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. इस एसयूवी के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक कई बड़े बदलाव किए जाएंगे.

Tata Nexon Tata Nexon
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:27 PM IST

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपने मशहूर कॉम्पैक्ट एसयूवी Tata Nexon के नए फेसलिफ्ट मॉडल को बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है. हाल ही में इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. बताया जा रहा है कि नई एसयूवी कई मायनों में बेहद ख़ास होगी और इसे बड़े बदलाव के साथ बाजार में उतारा जाएगा. जानकारी के अनुसार कंपनी इस एसयूवी को आगामी अगस्त महीने में बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है. 

Advertisement

नई कॉम्पैक्ट एसयूवी को बिल्कुल फ्रैश एक्सटीरियर और इंटीरियर मिलने की उम्मीद है. संभव है कि कंपनी इसके इंटीरियर में कुछ नए फीचर्स और तकनीक को शामिल करे. अपने सेग्मेंट में Tata Nexon बेहतर प्रदर्शन कर रही है, और हर महीने कंपनी इसके 10 हजार यूनिट्स से ज्यादा कारों की बिक्री कर रही है. बीते फरवरी महीने में कंपनी ने इसके 13,914 यूनिट्स की बिक्री की थी, वहीं पिछले साल के फरवरी महीने में इस SUV के कुल 12,259 यूनिट्स बेचे गएं थें. 

Tata Nexon

कैसी होगी नई Tata Nexon: 

बताया जा रहा है कि, कंपनी नए नेक्सॉन को और भी ज्यादा शॉर्प लुक और डिज़ाइन देगी, पुणे की सड़कों पर इस एसयूवी को टेस्टिंग के दौरान देखा भी गया था. हालांकि  टेस्टिंग मॉडल पूरी तरह से कैमोफ्लेज थी, लेकिन बावजूद इसके लुक और डिज़ाइन के बारे में काफी कुछ पता चलता है. ऐसा माना जा रहा है कि, इसका डिज़ाइन कुछ हद तक हाल ही में पेश की गई कॉन्सेप्ट Curvv से प्रेरित होगा. 

Advertisement

इसके फ्रंट में ग्रिल को ट्विन-पार्ट डिज़ाइन दिया गया है जो निचले आधे हिस्से में डायमंड-शेप इंसर्ट से सजाया गया है. दोनों हेडलैंप को जोड़ने वाली ग्रिल के ठीक ऊपर एक पूरी-चौड़ाई वाली एलईडी लाइट दी जा सकती है. Tata Nexon फेसलिफ्ट की ख़ास बात ये होगी कि इसका फ्रंट स्टाइलिंग ज्यादा फ्लैटर नोज और नए डिजाइन वाले हेडलैम्प के साथ और भी ज्यादा बेहतर नज़र आएगा. इसके अलावा इसमें नए डिज़ाइन के अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं. 

Tata Nexon

इंटीरियर में होगा बड़ा बदलाव: 

नए नेक्सॉन के इंटीरियर में कंपनी बड़ा बदलाव कर सकती है. इसमें नए 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन दिया जा सकता है, जो कि इससे पहले हैरियर और सफारी एसयूवी में देखने को मिला था. नए इंस्ट्रमेंट क्लस्टर के अलावा कंपनी इसमें कुछ नए फीचर्स को भी शामिल कर सकती है. जिसमें बड़ा सनरूफ, कूल्ड सीट्स और 360-डिग्री कैमरा इत्यादि दिया जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि नई Nexon में कंपनी एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को भी शामिल कर सकती है.

इंजन क्षमता: 

नई नेक्सॉन में कंपनी अपडेटेड इंजन का इस्तेमाल करेगी, जो कि नए RDE नॉर्म्स और बीएस6 फेज-टू नियमों के अनुसार अपडेट की गई होगी. इसे 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है, जो कि Curvv कॉन्सेप्ट में प्रदर्शित किया गया था. ये इंजन 125Hp की पावर और 225Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. मौजूदा नेक्सॉन का इंजन 120Hp की पावर और 170Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा ये एसयूवी 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ भी बाजार में उतारी जाएगी. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement