Advertisement

नई Innova Crysta हुई लॉन्च, 7 एयरबैग और एडवांस फीचर्स से लैस है MPV

Toyota Innova Crysta के डीजल वेरिएंट को कंपनी ने पिछले साल के अंत में डिस्कंटीन्यू कर दिया था. अब इसके नए अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया गया है. ये कार कुल चार वेरिएंट और पांच रंगों में उपलब्ध है, जिसमें व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सुपरव्हाइट, सिल्वर, एटिट्यूड ब्लैक और ब्रॉन्ज शामिल हैं.

Toyota Innova Crysta Toyota Innova Crysta
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

Toyota ने इंडियन मार्केट में अपनी मशहूर एमपीवी Innova Crysta के नए अपडेटेट मॉडल को एक बार फिर से लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से सजी इस एमपीवी को कुल चार वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसमें जी, जीएक्स, वीएक्स और टॉप वेरिएंट के तौर पर जेडएक्स ट्रिम शामिल है. इस कार की शुरुआती कीमत 19.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. ये मौजूदा Innova Hycross के साथ ही बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. 

Advertisement

बता दें कि, इनोवा क्रिस्टा प्राइवेट बायर्स के साथ ही कॉर्पोरेट खरीदारों और टैक्सी ऑपरेटरों के लिए भी उपलब्ध होगी. दिलचस्प बात ये है कि, मुंबई में टैक्सी ऑपरेटरों को पंजीकरण शुल्क के तौर पर केवल 17,850 रुपये (मुंबई में) देना होगा, जिससे इनोवा क्रिस्टा की ऑन-रोड कीमत उनके लिए सस्ती हो जाएगी. Innova Crysta अपने सेग्मेंट में काफी मशहूर रही है, और यही कारण है कि कंपनी ने एक बार फिर से इसे अपडेट कर बाजार में उतारा है. 

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में नए डिजाइन का ग्रिल दिया गया है जो कि पहले से बड़ा है और MPV को लार्ज लुक प्रदान करता है. इसके अलावा फॉग लैंप एरिया और लोअर इंटेक में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. स्पोर्टी लुक वाले फॉग लैंप को L-शेप क्रोम से सजाया गया है. इस कार का एक्सटीरियर काफी हद तक पिछले मॉडल जैसा ही है. कुल चार वेरिएंट में आने वाली ये कार पांच रंगों में उपलब्ध है, जिसमें व्हाइट पर्ल क्रिस्टल शाइन, सुपरव्हाइट, सिल्वर, एटिट्यूड ब्लैक और ब्रॉन्ज शामिल हैं.

Advertisement

पावर और परफॉर्मेंस: 

टोयोटा ने इस कार में 2.4 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 150PS की पावर और 343Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. उम्मीद की जा रही कि, कंपनी ने इसके इंजन को आने वाले नए उत्सर्जन नियमों के अनुकूल तैयार किया होगा. क्योंकि अप्रैल महीने से देश में नए उत्सर्जन मानकों (अपडेटेड बीएस6) को लागू किए जाने जाने की योजना है.

बता दें कि, पिछले साल के अंत में, टोयोटा ने चुपचाप इनोवा क्रिस्टा के 2.4-लीटर डीजल इंजन वेरिएंट को हटा दिया था और इस एमपीवी को पूरी तरह से बंद करने से पहले इसे केवल 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ बेचा था. अब एक बार फिर से ये डीजल इंजन के साथ वापसी कर रहा है और इसे एक मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. यह पहली बार होगा जब टोयोटा एक साथ दो इनोवा मॉडल बेचेगी। हालांकि, दोनों के बीच स्पष्ट अंतर यह है कि Crysta में केवल एक डीजल इंजन मिलता है, जबकि Hycross में पेट्रोल और पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन मिलते हैं. 

इंटीरियर और फीचर्स: 

कुल चार ट्रिम में आने वाली इनोवा क्रिस्टा में ZX एकमात्र ऐसा वेरिएंट है जो विशेष रूप से 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ आता है, जबकि अन्य सभी वेरिएंट्स 7 और 8 सीटर दोनों कॉन्फ़िगरेशनमें उपलब्ध हैं. नई टोयोटा इनोवा क्रिस्टा में कंपनी ने Apple CarPlay और Android Auto कनेक्टिविटी के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन स्मार्ट प्लेकास्ट इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है. इसके अलावा आठ तरह से पावर एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, डिजिटल डिस्प्ले के साथ पिछली पंक्ति में ऑटोमैटिक AC, स्मार्ट एंट्री, सीट बैक टेबल, TFT मल्टी-इंफो डिस्प्ले शामिल है. 

Advertisement

अन्य फीचर्स में ब्लैक एंड कैमल टैन लैदर सीट कलर ऑप्शन, एंबिएंट लाइटिंग, वन-टच टम्बल सेकंड-रो सीट्स आदि भी मिलते हैं.सेफ़्टी के तौर पर इस कार में 7 एयरबैग, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके G 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 19.13 लाख रुपये और G 8-सीटर वेरिएंट की कीमत 19.18 लाख रुपये तय की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement