Advertisement

Ferrari SF90 : 340Kmph की स्पीड और जबरदस्त फीचर्स! बेहद पावरफुल है आकाश अंबानी की ये स्पोर्ट कार

आकाश अंबानी को हाल ही में लाल Ferrari SF90 के साथ मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया है. फेरारी की ये दुनिया भर में अपने बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मशहूर है और भारत में ये कुछ चुनिंदा लोगों के पास ही है.

सांकेतिक तस्वीर: Ferrari SF90 सांकेतिक तस्वीर: Ferrari SF90
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 मई 2023,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी को लग्ज़री कारों का खूब शौक है. उनके कार कलेक्शन में एक से बढ़कर एक लग्ज़री कारें मौजूद हैं. बीते दिनों आकाश अंबानी मुंबई की सड़कों लाल Ferrari SF90 स्पोर्ट कार चलाते हुए नज़र आए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. बता दें कि, इंडियन मार्केट में फेरारी की इस स्पोर्ट कार की शुरुआती कीमत 7.50 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है. 

Advertisement

आकाश अंबानी के एक फैन पेज ने इसका एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आकाश खुद कार को ड्राइव कर रहे हैं. बता दें कि, Ferrari SF90 दुनिया की सबसे लग्ज़री स्पोर्ट कारों में से एक है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत में ये कार कुछ चुनिंदा लोगों के पास ही है. इस कार की ख़ास बात ये है कि, इसमें रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग के लिए 7.9 kWh की क्षमता का लिथियम-आयन बैटरी दी गई है जो कि कार को 26 किमी (16 मील) तक इलेक्ट्रिक रेंज देती है. 
 

Ferrari SF90

कैसी है Ferrari SF90: 

Ferrari SF90 में कंपनी ने 3990cc की क्षमता का 8 सिलिंडर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 769.31 Bhp की दमदार पावर और 800Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस कार में दो सीट्स मिलते हैं, और बतौर स्पोर्ट कार इसमें 74 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. इस कार में 68 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है. 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस इस कार में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है. जो कि इसके रेंज को और भी बेहतर बनाता है. 

Advertisement

कार का डायमेंशन: 

  • लंबाई - 4710 (मिमी)
  • चौड़ाई - 1972 (मिमी)
  • ऊँचाई - 1186 (मिमी)
  • बूट स्पेस -  74 (लीटर)
  • व्हील बेस -  2650 (मिमी)
  • कर्ब वेट -  1570 (किग्रा)
Ferrari SF90

कार की रफ्तार और परफॉर्मेंस: 

जाहिर है एक स्पोर्ट कार के तौर पर इसकी स्पीड काफी बेहतर है. कंपनी का दावा है कि ये कार महज 2.5 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. वहीं इसको 200Kmph की स्पीड पकड़ने में महज 6.7 सेकेंड का ही समय लगता है.  इसकी टॉप स्पीड 340 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इस कार में एयरबैग्स (ड्राइवर, पैसेंजर और साइड फ्रंट), एडजस्टेबल फ्रंट पैसेंजर सीट सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement