Advertisement

भारत में आज लॉन्च होगी Hyundai की नई Santro

Hyundai की नई Santro में 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 68bhp का पावर 99Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को स्टैंडर्ड तौर पर 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है और पहली बार Santro में AMT गियरबॉक्स भी आएगा.

New Hyundai Santro New Hyundai Santro
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:41 AM IST

Hyundai भारत में आज यानी 23 अक्टूबर को अपनी नई Santro को भारत में लॉन्च करने जा रही है. इसकी ऑनलाइन बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू की गई थी. पिछले काफी दिनों से ये कार काफी चर्चा में है. लेकिन इस कार को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा. इस कार की लॉन्चिंग नई दिल्ली में आयोजित इवेंट की जानी है.

Advertisement

लॉन्च से पहले अलग-अलग रिपोर्ट्स में इस कार की कई खूबियां लीक हुईं हैं. कारएंडबाइक की रिपोर्ट के मुताबिक, Hyundai की नई Santro को बुकिंग शुरू होने के 9 दिनों के भीतर ही 14,208 बुकिंग मिली है. नई Santro को इच्छुक ग्राहक 11,100 रुपये देकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. फिलहाल आधिकारिक रूप से नई कार के वेरिएंट और कीमत की जानकारी सामने नहीं आई है. इसके बावजूद ग्राहकों ने नई कार के लिए काफी रूचि दिखाई है.

साथ ही रिपोर्ट में ये भी जानकारी दी गई है कि सबसे ज्यादा बुकिंग दक्षिण भारतीय राज्यों से मिली है. इसमें तमिलनाडु, आंध्र-प्रदेश, तेलंगाना , कर्नाटक और केरल का नाम शामिल है. बुकिंग के आंकड़ों में 18 अक्टूबर का डेटा शामिल नहीं है. ऐसे में बुकिंग संख्या ज्यादा होने की पूरी उम्मीद है.

Advertisement

साथ ही आपको बता दें नई सैट्रों की लॉन्चिंग से पहले कार के सारे वेरिएंट और उनकी कीमतें लीक हुईं हैं. GaadiWaadi डॉट कॉम को डीलर्स के जरिए नई कार के सारे वेरिएंट्स की कीमतें मालूम चली है. प्राइस लिस्ट की एक फोटो भी लीक हुई है, जिसमें सारे वेरिएंट्स की कीमतें नजर आई थी. हालांकि 'आज तक' इन कीमतों की पुष्टि नहीं करता है. लॉन्चिंग के बाद कीमतों में बदलाव भी संभव है.

नई Hyundai Santro को पांच ट्रिम- Dlite, Era, Magna, Sportz और Asta में पेश किया जाएगा. बेस Dlite मॉडल की कीमत 3.87 लाख रुपये रखी गई है. वहीं Asta वेरिएंट की कीमत 5.29 लाख रुपये तक होगी. ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमतें हैं. नई सैंट्रो CNG फ्यूल ऑप्शन में भी उपलब्ध होगी.

सारे वेरिएंट और उनकी कीमतें:

DLite - 3,87,627 रुपये

Era -   4,12,156 रुपये

Magna - 4,40,457 रुपये

Magna AMT - 4,97,061 रुपये

Sportz - 4,78,193 रुपये

Sportz AMT- 5,20,646 रुपये

Asta- 5,29,137 रुपये  

Magna CNG - 5,00,835 रुपये

Sportz CNG - 5,38,571 रुपये

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement