Advertisement

यामहा ने 46,400 रुपये में लॉन्च की Saluto RX, जानिए इसकी खास बातें

Yamaha India ने भारत में नई बाइक Saluto RX लॉन्च किया है. इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 46,400 रुपये है. जानिए क्या हैं इस बाइक की खूबि‍यां...

Yamaha Saluto RX Yamaha Saluto RX
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST

यामहा ने हाल ही में भारत के लिए एक एंट्री लेवल की 110cc बाइक Saluto RX लॉन्च की है. इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 46,400 रुपये है.

कंपनी के मुताबिक यह स्टैंडर्ड कंडिशन्स टेस्ट में 82kmpl की माइलेज देती है. इसे खासतौर पर भारतीय रोड के लिए बनाया गया है.

जानिए इस बाइक की खास बातें

  • यह यामहा की सबसे नई एंट्री लेवल बाइक है.
  • इसमें कंपनी का नया एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक सिंगल सिलिंडर इंजन लगाया गया है.
  • यह बाइक कंपनी के इस सेग्मेंट की पुरानी बाइक्स Crux और YBR को रिप्लेस करेगी.
  • यह लाइट वेट बाइक है, इसका वजन सिर्फ 98 किलोग्राम है जो यामहा की पुरानी 110cc बाइक से 22Kg कम है.
  • यह बाइक बाजार में चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है. इनमें मैट ब्लैक, ब्रीजी ब्लू, इंस्पायरिंग रेड और ग्लेमिंग ब्लैक शामिल हैं.
  • Yamaha Saluto RX के फ्रंट में 130mm का ड्रम ब्रेक दिया गया है. इस बाइक के रियर और फ्रंट में भी डिस्क ब्रेक का ऑप्शन नहीं है.
  • बाजार में इस बाइक का मुकाबला Honda Livo, Hero Passion Pro और TVS Victor जैसी बाइक्स से होगा.
  • इस बाइक की बिक्री मई से शुरू होगी और कंपनी को इस साल इसके 60,000 यूनिट्स बिकने का अनुमान है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement