Advertisement

टाटा की Nexon ने रचा इतिहास, आनंद महिंद्रा ने दी बधाई

टाटा नेक्सन किसी भी भारतीय निर्माता की पहली कार बन गई है जिसे ग्लोबल NCAP द्वारा 5 स्टार रेटिंग दी गई है.

क्रैश टेस्ट के दौरान टाटा नेक्सन क्रैश टेस्ट के दौरान टाटा नेक्सन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

भारत की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स की SUV Nexon ने एक देश में एक नया इतिहास कायम किया है. दरअसल टाटा की इस एसयूवी को ग्लोबल NCAP की क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग मिली है. जो कि अब तक किसी भारतीय कार को नहीं दी गई थी.

Nexon ने संभावित 17 प्वाइंट्स में से 16.06 प्वाइंट्स स्कोर किया है, जो आज तक किसी भी भारतीय कार ने स्कोर नहीं किया. चूंकि ये स्कोर किसी भारतीय निर्माता के कार को गई है इसलिए भी ये काफी महत्वपूर्ण है. इस कार को साइड इंपैक्ट क्रैश टेस्ट भी गुजारा गया जो कि इतनी रेटिंग हासिल करने के लिए जरूरी है.

Advertisement

आपको बता दें इसी कार की टेस्टिंग अगस्त के महीने में भी की गई थी तब इसे केवल 4 स्टार्स ही दिए गए थे. लेकिन इस कार को फिर से अपडेट किया गया और अपडेट होने के बाद की क्रैश टेस्टिंग में इसे 5 स्टार रेटिंग दी गई है. ग्लोबल NCAP भारतीय कारों की क्रैश सेफ्टी टेस्ट साल 2014 से करती हुई आ रही है.  

आनंद महिंद्रा ने दी बधाई

ग्लोबल NCAP की भारतीय क्रैश टेस्ट की हालिया राउंड में एक तरफ जहां टाटा की Nexon को 5 स्टार रेटिंग मिली है तो दूसरी तरफ Mahindra की Marazzo MPV भी 4 स्टार रेटिंग के साथ अपनी क्लास में सबसे सुरक्षित कार बन गई है. साथ ही ये Nexon के बाद दूसरी सबसे सुरक्षित कार बन गई है. ग्लोबल NCAP द्वारा 32 मेन इन इंडिया मॉडलों की टेस्टिंग की गई थी.

Advertisement

जहां एक तरफ Nexon को दुनियाभर से तारीफें मिल रही हैं तो वहीं एक बधाई भरा ट्वीट महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा की ओर से भी आया, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता. आनंद महिंद्रा की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि टाटा मोटर्स को इस उपलब्धि के लिए बधाई. हम भी ये साबित करने में शामिल होंगे कि मेड इन इंडिया किसी से कम नहीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement