Advertisement

नए अवतार में आ रही है Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर! बढ़े हुए रेंज से क्या दे पाएगी OLA को टक्कर

Bajaj Chetak को कंपनी ने साल 2020 में पहली बार इंडियन मार्केट में अपने पहले इलेक्ट्रिक वाहन के तौर पर लॉन्च किया था. तब से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला है. अब ये इलेक्ट्रिक नए फीचर्स और बढ़े हुए रेंज के साथ बाजार में लॉन्च की जाएगी.

Bajaj Chetak Electric Bajaj Chetak Electric
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 5:08 PM IST

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो अपने इकलौते इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak को एक नया अपडेट देने की तैयारी कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बहुत जल्द ही कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बढ़े हुए रेंज और नए फीचर्स के साथ बाजार में लॉन्च करेगी. पुणे बेस्ड बजाज ऑटो ने साल 2020 के शुरुआती महीनों में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहली बार लॉन्च किया था, तब से इसे कोई बड़ा अपडेट नहीं मिला था. अब उम्मीद की जा रही है कि, नई बजाज चेतक इलेक्ट्रिक कुछ बेहतर फीचर्स और रेंज के साथ बाजार में उतारी जाएगी. 

Advertisement

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के ड्राइविंग रेंज में तकरीबन 20 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिलेगा. बताया जा रहा है कि, नई बजाज चेतक इलेक्ट्रिक सिंगल चार्ज में 108 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देगी, जो कि मौजूदा समय में महज 90 किलोमीटर तक ही सीमित है. ड्राइविंग रेंज में इजाफे से उम्मीद की जा रही है कि ये स्कूटर अपने प्रतिद्वंदियों को टक्कर देने के लिए तैयार होगा. 

प्रतिद्वंदियों के मुकाबले कहां ठहरती है Chetak Electric: 

Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी का इकलौता इलेक्ट्रिक मॉडल है, और इस स्कूटर से कंपनी को भी काफी उम्मीदे हैं. हालांकि लॉन्च के बाद ये स्कूटर कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सका और हाल ही में बाजार में कदम रखने वाली Ola Electric के स्कूटरों ने धूम मचा रखी है. अगर चेतक के प्रतिद्वंदियों की बात करें तो ओला एस1 सिंगल चार्ज में 181 किलोमीटर, एथर 450 एक्स सिंगल चार्ज में 146 किमी और टीवीएस आईक्यूब तकरीबन 145 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है. 

Advertisement
Bajaj Chetak Electric

बजाज चेतक में कंपनी ने राउंड शेप LED हेडलाइट के साथ डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर दिया है. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी का भी विकल्प मिलता है. यदि स्कूटर की बैटरी ठीक ढंग से चार्ज नहीं होती है तो इसमें दिया गया इंटरनेट ऑफ थिंग (IoT) फीचर वाहन मालिक को नोटिफिकेशन के जरिए इस बात की जानकारी देता है. इसके अलावा स्कूटर लोकेशन, चार्जिंग स्टेट्स, रिमेंनिंग रेंज इत्यादि की भी जानकारी मिलती रहती है. 

कंपनी ने इसमें ब्रशलेस DC इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है जो कि 4.08kW की क्षमता का मैक्सिमम पावर और 16Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 60.3Ah की क्षमता का लिथियम बैटरी पैक दिया गया है जो कि इको मोड में 95 किमी, स्पोर्ट मोड में 85 किमी तक का ड्राइविंग रेंज देता है. इसकी बैटरी को सामान्य घरेलू सॉकेट से कनेक्ट कम महज 5 घंटे में ही चार्ज किया जा सकता है. कंपनी स्कूटर पर 3 साल या 50 किलोमीटर तक की वारंटी भी दे रही है. इसकी कीमत 1.52 लाख रुपये से शुरू होती है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement