Advertisement

बजाज की 'छोटी कार' Qute हुई लॉन्च, कीमत 2.48 लाख से शुरू

बजाज ने अपनी Qute क्वाड्रीसाइकिल की लॉन्चिंग कर दी है. इसकी कीमत महाराष्ट्र में 2.48 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. जानें इस छोटी कार की खास बातें.

Bajaj Qute Bajaj Qute
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 2:09 PM IST

बजाज ऑटो ने अपनी Bajaj Qute क्वाड्रीसाइकिल को महाराष्ट्र में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत CNG (कमर्शियल) वेरिएंट के लिए 2.78 लाख रुपये और पेट्रोल (पर्सनल) वेरिएंट के लिए 2.48 लाख रुपये रखी गई है. ये कीमतें एक्स-शोरूम कीमतें हैं. Qute को अलग-अलग फेज में भारत में लॉन्च किया जा रहा है. इससे पहले इसे केरल, राजस्थान, उड़ीसा, गुजरात और यूपी में उपलब्ध कराया जा चुका है.

Advertisement

Qute में 216cc सिंगल-सिलिंडर, फोर-स्ट्रोक, ट्विन-स्पार्क (DTSI) इंजन दिया गया है. पेट्रोल इंजन 5,500rpm पर 13.18PS का पावर और 4,000rpm पर 18.9Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है. वहीं CNG वेरिएंट 5,500rpm पर 11PS का पावर और 4,000rpm पर 16.1Nm का टॉर्क जनरेट करता है. बजाज के दावे के मुताबिक Qute पेट्रोल वेरिएंट की माइलेज 35 kmpl और CNG की 43 km/kg है.

Qute के डायमेंशन की बात करें तो ये 2,752mm लंबी,  1,312mm चौड़ी और 1,652 mm ऊंची है. इसका व्हीलबेस 1,925 mm का है. इस रियर इंजन वाले क्वाड्रीसाइकिल की लगेज कैपेसिटी बोनट के अंदर 20 किलोग्राम की है. साथ ही एडिशनल 40 किलोग्राम को रूफ रेल्स के साथ कैरी किया जा सकता है.

बजाज की नई Qute को सरकार द्वारा क्वाड्रीसाइकिल को व्हीकल के एक नए क्लास के रूप में शामिल किए जाने के बाद लॉन्च किया गया है. सरकार ने क्वाड्रीसाइकिल के कुछ नियम तय किए हैं. इसके मुताबिक ये 3.6m से ज्यादा लंबी नहीं होनी चाहिए, इसमें 800cc से कम का इंजन होना चाहिए और इसका वजन 475 किलोग्राम से ज्यादा नहीं होना चाहिए.

Advertisement

इसके डैश में कोई वेंट्स नहीं दिए गए हैं. यानी यहां AC नहीं है और ना ही ब्लोवर है. ऐसे में वेंटिलेशन के लिए स्लाइडिंग विंडो को ओपन करने की जरूरत पड़ेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement