
दिल्ली-एनसीआर में तीन जगहों पर भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (2025) का आयोजन हो रहा है. इस बार ऑटो एक्सपो का आयोजन दिल्ली के प्रगति मैदान, द्वारका और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में एक्सपो का आयोजन हो रहा है. पीएम मोदी ने प्रगति मैदान के भारत मंडपम में हो रहे एक्सपो का उद्घाटन किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "भारत के ऑटो इंडस्ट्री में पिछले साल 12 फीसदी की वार्षिक बढ़ोतरी देखी गई. बढ़ता मध्यम वर्ग, तेजी से शहरीकरण और किफायती वाहन भारत में ऑटो सेक्टर को बढ़ावा देंगे."
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकल चुके हैं और यह नव-मध्यम वर्ग वाहनों का संभावित खरीदार है. दशक के अंत तक इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 8 गुना बढ़ोतरी होगी. हमारी कोशिश मोबिलिटी के लिए संपूर्ण पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करना है.
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 आज से शुरू होगा, जिसमें दोपहिया, पैसेंजर व्हीकल (PV) और कमर्शियल व्हीकल (CV) सेगमेंट के ओरिजिनल इक्विपमेंट्स मैन्युफैक्चरर (OEMs) अपने मौजूदा और आगामी प्रोडक्ट्स के साथ-साथ नई टेक्नोलॉजीज का शोकेस करेंगे. भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का आयोजन तीन जगहों पर किया जा रहा है. टू-व्हीलर सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प और सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया अग्रणी होंगी, जबकि पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट को मारुति सुजुकी इंडिया, हुंडई मोटर इंडिया, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया और स्कोडा ऑटो वोक्सवैगन इंडिया रीप्रजेंट करेंगी.
लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियों में मर्सिडीज-बेंज इंडिया, बीएमडब्ल्यू इंडिया और पोर्श इंडिया अपने प्रोडक्ट पेश करेंगी. टाटा मोटर्स और वीई कमर्शियल व्हीकल्स अपने व्हीकल्स लेकर आएंगे.
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में आज प्रजेंट किए जाने वाले सभी नए उत्पादों में से सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र मारुति सुजुकी ई विटारा, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक, एमजी साइबरस्टर और सुजुकी ई एक्सेस हो सकते हैं.
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में OEMs के लिए अपने इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को शोकेस करने का एक मंच बनने की उम्मीद है. न केवल स्थापित कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने के लिए उत्सुक हैं, बल्कि BYD इंडिया और VinFast Auto India जैसी नई बाजार में प्रवेश करने वाली कंपनियों की भी इस दिशा में कुछ बड़ी योजनाएं हैं.
यह और भी अहम हो जाता है, क्योंकि सरकार ने 2030 तक पैसेंजर व्हीकल सेक्टर में 30 फीसदी विद्युतीकरण का टारगेट रखा है. 2024 में भारत में बिकने वाले करीब 43 लाख व्हीकल वाहनों में से इलेक्ट्रिक कारों की हिस्सेदारी 3 फीसदी से भी कम होगी.
हालांकि, इंडियन इलेक्ट्रिक कार मार्केट में मौजूदा वक्त में उन मॉडलों का दबदबा है, जिन्हें आंतरिक दहन इंजन (ICE) से इलेक्ट्रिक में बदला गया है, लेकिन बड़े बैटरी पैक, मोटर और ज्यादा रेंज वाले ग्राउंड-अप EV के आने से मांग बढ़ने और बिक्री में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: MG M9: 8 तरह के मसाज फंक्शन... जबरदस्त केबिन-सीट! ऑटो एक्सपो में आ रही है एमजी की प्रेसिडेंशियल लिमोजिन कार
टाइमिंग और शेड्यूल:
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 17 जनवरी को विशेष तौर पर मीडिया के लिए शुरू होगा. अगले दिन, 18 जनवरी को मीडिया, डीलरों और विशेष आमंत्रितों के लिए रिजर्व रहेगा. आम जनता के लिए यह इवेंट 19-22 जनवरी तक खुला रहेगा. इन सभी दिनों आप सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक इवेंट में विजिट कर सकते हैं.
तारीख | दिन | इवेंट |
17 जनवरी | शुक्रवार | मीडिया डे |
18 जनवरी | शनीवार | मीडिया एवं डीलर्स डे |
19 जनवरी | रविवार | पब्लिक डे |
20 जनवरी | सोमवार | पब्लिक डे |
21 जनवरी | मंगलवार | पब्लिक डे |
22 जनवरी | बुधवार | पब्लिक डे |
इवेंट वेन्यू:
ये एक्सपो तीन प्रमुख स्थानों पर आयोजित किया जा रहा है. प्रगति मैदान में भारत मंडपम, द्वारका में यशोभूमि, और ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट.
भारत मंडपम (प्रगति मैदान): 17-22 जनवरी
यह भारत मोबिलिटी एक्सपो का सबसे आकर्षक वेन्यू होगा. जिसमें ऑटो एक्सपो, स्टील इनोवेशन, टायर शो, बैटरी शो, मोबिलिटी टेक और इंडिया साइकिल शो जैसे आयोजन होंगे. इस वेन्यू तक आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट या अपने प्राइवेट व्हीकल से आसानी से पहुंच सकते हैं.
मेट्रो: ब्लू लाइन मेट्रो लें और सुप्रीम कोर्ट स्टेशन पर उतरें. वहाँ से, आप एक सुविधाजनक शटल सेवा ले सकते हैं जो आपको सीधे वेन्यू तक ले जाएगी.
प्राइवेट वाहन: यदि आप ड्राइव करना पसंद करते हैं, तो आपको प्रगति मैदान में पार्किंग के पर्याप्त विकल्प मिलेंगे. वैकल्पिक रूप से, कैब या टैक्सी की सवारी का भी लाभ उठाया जा सकता है.
यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर (द्वारका): 18-21 जनवरी
यह वेन्यू अर्बन मोबिलिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर शो की मेजबानी करेगा. यहां अर्बन प्लानिंग और मोबिलिटी इनोवेशन से संबंधित एक्जीबिशन का आयोजन किया जा रहा है. यहां भी आप पब्लिक ट्रांसपोर्ट या अपने प्राइवेट व्हीकल से आसानी से पहुंच सकते हैं.
मेट्रो: शिवाजी स्टेडियम से एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर चढ़ें और द्वारका सेक्टर 25 पर उतरें. आपको सीधे कन्वेंशन सेंटर तक ले जाने के लिए एक शटल सेवा उपलब्ध होगी.
अन्य विकल्प: आप सुप्रीम कोर्ट (भारत मंडपम के पास) से ब्लू लाइन भी ले सकते हैं और द्वारका सेक्टर 8 पर उतर सकते हैं. वहां से, रिक्शा, कैब या बस से वेन्यू तक पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा आप अपने निजी वाहन से भी पहुंच सकते हैं.
इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट (ग्रेटर नोएडा): 19 से 22 जनवरी
ये वही वेन्यू है जहां लंबे समय तक मोटर शो का आयोजन किया गया है. पिछले ऑटो एक्सपो का आयोजन भी यहीं किया गया था. ये वेन्यू ऑटो कंपोनेंट्स शो और कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक्सपो की मेजबानी करेगा. दिल्ली से आने वालों के लिए यह वेन्यू थोड़ा दूर है, और यहां पहुंचने का सबसे सुविधाजनक तरीका मेट्रो है.
मेट्रो: राजीव चौक से, नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी (सेक्टर 52) के लिए ब्लू लाइन पर चढ़ें. इसके बाद, सेक्टर 51 स्टेशन तक पैदल चलें और नॉलेज पार्क 2 की ओर जाने वाली एक्वा लाइन पर चढ़ें. वहां से कन्वेंशन सेंटर तक बस 10 मिनट की पैदल दूरी है.
टिकट और रजिस्ट्रेशन:
भारत मोबिलिटी एक्सपो में जाने के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा. यानी आपको यहां विजिट करने के लिए टिकट खरीदने की कोई जरूरत नहीं होगी. हालांकि मोटर शो का हिस्सा बनने के लिए आपको रजिस्ट्रेशन करना जरूरी होगा. इसके आपको बस www.bharat-mobility.com पर जाना है, विज़िटर रजिस्ट्रेशन सेक्शन पर क्लिक करना है और अपनी डिटेल दर्ज करनी है.
यहां आप अपनी पसंद के अनुसार मोटर शो की तारीख और एक्सपो की कैटेगरी का चयन कर सकते हैं. ध्यान रखें कि एक्सपो 19 से 22 जनवरी, 2025 तक आम जनता के लिए खुला रहेगा. एक्सपो की टाइमिंग सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक तय की गई है.