Advertisement

नई से पुरानी तक महिंद्रा की इन सभी SUV पर मिल रहा है डिस्काउंट

अलग-अलग मॉडलों पर महींद्रा डीलर्स की ओर से 1 लाख रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. यहां देखें लिस्ट.

Mahindra Marazzo Mahindra Marazzo
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:52 PM IST

साल का ये आखिरी महीना है और साल खत्म होने से पहले महिंद्रा की ओर से ग्राहकों को कंपनी की SUVs पर ऑफर दिया जा रहा है. ग्राहकों को अलग-अलग SUV पर 1 लाख रुपये तक डिस्काउंट के फायदे मिलेंगे. यहां देखें डिस्काउंट्स:

Mahindra Marazzo:

ये महिंद्रा का नया मॉडल है और भारत की पहली फोर-स्टार सेफ्टी-रेटेड MPV है. इसे एक्सचेंज ऑफर के तहत 15,000 रुपये तक के फायदे ग्राहकों को मिलेंगे.

Advertisement

Mahindra Bolero:

Bolero एक मजबूत, इकोनॉमिकल और भरोसेमंद SUV है. इसलिए ये देश में ग्रामीण इलाकों में खासकर ज्यादा मशहूर है. महींद्रा डीलर्स पर स्टैंडर्ड Bolero पर 50,000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं, वहीं Power Plus पर ग्राहकों को 40,000 रुपये तक के फायदे मिलेंगे.

Mahindra TUV300:

Mahindra TUV300 एक रग्ड कॉम्पैक्ट SUV है. इसे फिलहाल 65,000 तक के डिस्काउंट के साथ सेल किया जा रहा है. इसमें 46,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट है वहीं 15,000 रुपये का फायदा पुराने कार के एक्सचेंज पर मिलेगा. इसके अलावा इसमें 4,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.

Mahindra TUV300 Plus:

इस SUV को पुरानी महिंद्रा Scoprio का नया रिप्लेसमेंट माना जाता है. इस 7-सीटर SUV पर 70,000 रुपये तक डिस्काउंट के फायदे दिए जा रहे हैं. हालांकि ये अलग-अलग वेरिएंट पर निर्भर रहेगा. ये वेरिएंट्स P4, P6 और P8 हैं.

Advertisement

Mahindra KUV100 NXT:

KUV100 पर महींद्रा की ओर से 79,000 रुपये तक के डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. इसमें 46,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट और 28,750 रुपये तक एक्सचेंज डिस्काउंट है. साथ ही 4,000 रुपये तक कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ग्राहकों को दिया जा रहा है.

Mahindra XUV500:

XUV500 पिछले महीने Alturas G4 की लॉन्चिंग से पहले तक महिंद्रा का फ्लैगशिप प्रोडक्ट था. महिंद्रा डीलर्स की ओर से इस SUV पर 79,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. इस 7-सीटर SUV में पेट्रोल और डीजल दोनों का ऑप्शन मिलता है.

Mahindra Scorpio:

सालों से Scorpio महिंद्रा की ऐसी SUV है जो बाजार में पकड़ बनाई हुई है. दिसंबर के महीने में महिंद्रा डीलर्स पर इस कार पर 85,000 रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं.

Mahindra Alturas G4:

ये महिंद्रा की सबसे फ्लैगशिप SUV है, जिस पर 1 लाख रुपये तक के फायदे दिए जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: ऑफर स्टॉक खाली होने तक या 31 दिसंबर, 2018 तक जारी रहेगा. ये डिस्काउंट्स लोकेशन और डीलर्स के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. (डिस्काउंट की जानकारी ऑटोकारइंडिया से ली गईं हैं).

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement