Advertisement

बिल गेट्स ने चलाया Mahindra Treo इलेक्ट्रिक रिक्शा, अब सचिन से लगाएंगे रेस! वीडियो में जानें पूरा मामला

Bill Gates के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर महिंद्रा ट्रायो इलेक्ट्रिक रिक्शा को चलाते हुए एक वीडियो पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट में उन्होनें भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति लोगों के जुनून की तारीफ भी की है. वहीं आनंद महिंद्रा ने Twitter पर सचिन तेंदुलकर और बिल गेट्स के साथ एक ड्रैग रेस का न्योता भी दे दिया है.

Mahindra Treo इलेक्ट्रिक रिक्शा चलाते हुए बिल गेट्स. Mahindra Treo इलेक्ट्रिक रिक्शा चलाते हुए बिल गेट्स.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार से लेकर बड़े-बड़े दिग्गज भी इस दिशा में लगातार प्रयासरत हैं. अब दुनिया के 6वें (ख़बर लिखे जाने तक, फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार) सबसे बड़े रईस बिल गेट्स (Bill Gagtes) ने महिंद्रा एंड महिंद्रा की पावरफुल इलेक्ट्रिक ऑटो-रिक्शा Mahindra Treo को चलाया है. जिसका एक वीडियो ब्रांड के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर शेयर किया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायर हो रहा और लोग तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

Advertisement

बिल गेट्स करेंगे सचिन तेंदुलकर से रेस: 

आनंद महिंद्रा ने अपने  Tweer में बिल गेट्स को इलेक्ट्रिक ऑटो चलाते हुए एक वीडियो शेयर कि है और लिखा है कि, "चलती का नाम बिल गेट्स की गाड़ी, बिल गेट्स को ट्रायो चलाते हुए देखकर काफी खुशी हुई. अब आपके (बिल गेट्स) के नेक्स्ट ट्रिप का एजेंडा इलेक्ट्रिक तिपहिया ड्रैग रेस होना चाहिए, जो कि बिल गेट्स, सचिन तेंदुलकर और मेरे बीच होगा." आनंद महिंद्रा का ये Tweet लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोग तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. 

इस वीडियो में टेक्सट के साथ Mahindra Treo की खूबियों के बारे में भी बताया गया है. वीडियो में देख सकते हैं कि बिल गेट्स खूद इस इलेक्ट्रिक ऑटो को ड्राइव कर रहे हैं और बैकग्राउंड में साल 1958 में आई बॉलीवुड की मशहूर फिल्म 'चलती का नाम गाड़ी' का टाइटल ट्रैक "बाबू समझो इशारे हौरन पुकारे पम पम पम" बज रहा है. 

Advertisement

बता दें कि, बिल गेट्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर इस रील वीडियो को शेयर किया है और कहा है कि, "इनोवेशन के लिए भारत का जुनून कभी विस्मित नहीं करता. मैंने एक इलेक्ट्रिक रिक्शा चलाया, जो 131 किमी (लगभग 81 मील) तक यात्रा करने और 4 लोगों को ले जाने में सक्षम था. महिंद्रा जैसी कंपनियों को परिवहन उद्योग के डीकार्बोनाइजेशन में योगदान करते देखना प्रेरणादायक है.

कैसी है Mahindra Treo: 

लास्ट माइल मोबिलिटी की दिशा में इलेक्ट्रिक वाहन क्रांतिकारी परिवर्तन कर रहे हैं. यदि महिंद्रा ट्रायो इलेक्ट्रिक रिक्शा की बात करें तो ये वाहन सामान्य तौर पर शहर के हर उन इलाकों में देखा जा सकता है जहां पर सार्वजनिक परिवहन की जरूरत है. महिंद्रा ने ट्रियो ऑल-इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर प्लेटफॉर्म विकसित किया है जो कम परिचालन लागत और बेहतर लाभ के साथ एक आधुनिक डिजाइन, मजबूत आर्किटेक्चर के साथ आता है. ट्रियो इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा कई वैरिएंट्स, चार्जिंग टाइम, रेंज और फीचर्स में उपलब्ध है, और कम समय के भीतर, ट्रियो पूरे भारत में ग्राहकों द्वारा पसंद किए जाने वाले मजबूत इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर ब्रांड के रूप में उभरा है.

Mahindra Treo की कीमत 2.88 लाख रुपये से लेकर 2.98 लाख रुपये के बीच है. ट्रियो 3-सीटर (चालक को छोड़कर) ऑटो-रिक्शा की टॉप स्पीड 45 किमी/घंटा है, और कंपनी का दावा है कि इसका सर्टिफाइड रेंज 170 किमी और ड्राइविंग रेंज 130 किलोमीटर है. Treo आधुनिक लिथियम-आयन, 48V, 7.37 kWh की क्षमता के बैटरी पैक के साथ आता है.  सामान्य परिस्थितियों में इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में 3-4 घंटे का समय लगता है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 5.4kW की पीक पावर और 30 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement