Advertisement

BMW 630i GT Luxury Line भारत में लॉन्च, कीमत 61.80 लाख

BMW ने इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी नई 6-सीरीज GT को पेट्रोल इंजन के साथ उतारा था. हालांकि तब कंपनी ने केवल एक वेरिएंट- Sports Line पेश किया था.

BMW 630i GT Luxury Line BMW 630i GT Luxury Line
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 25 जून 2018,
  • अपडेटेड 2:17 PM IST

BMW ने इस साल की शुरुआत में ऑटो एक्सपो के दौरान अपनी नई 6-सीरीज GT को पेट्रोल इंजन के साथ उतारा था. हालांकि तब कंपनी ने केवल एक वेरिएंट- Sports Line पेश किया था.

अब जर्मन कार कंपनी ने 6-सीरीज पेट्रोल में एक नए वेरिएंट 630i Luxury Line को जोड़ा है. नई कार की कीमत 61.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. BMW ने कुछ दिन पहले 6-सीरीज GT का डीजल वर्जन भी पेश किया था. ये डीजल वर्जन दो वेरिएंट- Luxury Line और M-Sport में उपलब्ध है.

Advertisement

6-सीरीज ग्रैन टूरिज्मो के नए Luxury Line वेरिएंट को जुलाई की शुरुआत से उपलब्ध कराया जाएगा. इस नर्ई कार के एक्सटीरियर में लॉन्ग बोनट दिया गया है, जो कार को एक पावरफुल लुक देता है.

वहीं अगर इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें नॉयस इंसुलेशन, टू-पार्ट पैनोरैमिक सनरूफ और कंफर्ट कुशन हेडरेस्ट मौजूद है. BMW 630i GT में मौजूद दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें मल्टीफंक्शन इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, टच कंट्रोल, BMW ऐप्स एंड कनेक्टिविटी, ऐपल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो मौजूद हैं.

6-सीरीज GT में फ्रंट सीट्स के बैक में दो 10.2 इंच कलर स्क्रीन दिए गए हैं. इन स्क्रीन्स में ब्लूरे प्लेयर, HDMI कनेक्शन और MP3 प्लेयर ऑप्शन्स दिए गए हैं. सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो BMW 630i GT में 6 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट के साथ ABS, डायनैमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल, रन फ्लैट टायर्स, साइड इंपैक्ट प्रोटेक्शन और डायनैमिक ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है.

Advertisement

BMW 6-सीरीज GT में 2.0 लीटर, फोर-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. ये इंजन 258bhp का पावर 400Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को ट्रांसमिशन के लिए 8-स्पीड ऑटोमैटिक स्पोर्ट्स गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 6.3 सेकेंड्स में ही ये कार 0 - 100km/h की रफ्तार पकड़ सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement