Advertisement

BMW 520d M Sport: 7.7 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार

BMW ने 54 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ  भारत में नई लग्जरी कार 520d M Sport लॉन्च की है.

BMW 520d M Sport BMW 520d M Sport
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

भारत में महंगी कारों के लॉन्च का सिलसिला जारी है. इसी बीच जर्मनी की लग्जरी कार मेकर BMW ने देश में 520d M Sport सेडान लॉन्च की है जिसकी कीमत 54 लाख रुपये है. (दिल्ली एक्स शोरूम). कंपनी के मुताबिक M का मतलब मोटर स्पोर्ट है.

कंपनी की तरफ से जारी किए गए एक बयान के मुताबिक इसे चेन्नई के प्लांट में बनाया जाएगा और देश भर में यह डीजल वैरिएंट में उपलब्ध होगी.

Advertisement

इस 5-सीरीज सेडान में 18 इंच एलॉय व्हील्स के साथ डबल स्पोक डिजाइन दिया गया है. कार के सामने एक M बैज दिया गया है और इसमें एलईडी ऐडेप्टिव हेडलाइट दिया गया है जो इसे बेहतर लुक देता है.

BMW 520d M Sport में चार सिलिंडर वाला 1955cc का टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगाया गया है. यह 190hp का पावर और 400MN का टॉर्क देता है. इसमें 8-स्पीड स्टेप्ट्रॉनिक ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है.

यह कार महज 7.7 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 233 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसमे इफिशिएंट डायनैमिक्स फ्यूल सेविंग तकनीक है सहित ऑटो स्टार्ट स्टॉप , ईको प्रो मोड, ब्रेक एनर्जी रिजेनेरशन और वेट डिस्ट्रिब्यूशन जैसे खास फीचर्स दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement