Advertisement

BMW X3 M40i: देश में लॉन्च हुई ये पावर फुल SUV, महज 4.9 सेकेंड में ही पकड़ती है 100 की रफ्तार, कीमत है इतनी

BMW X3 M40i को कंपनी ने कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में पेश किया है, जो कि सीमित संख्या में ही उपलब्ध होगी. कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 4.9 सेकेंड में ही 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है।

BMW X3 M40i BMW X3 M40i
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2023,
  • अपडेटेड 5:11 PM IST

BMW ने आज भारतीय बाजर में अपनी नई कार X3 M40i को लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से सजी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 86.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, भारत) तय की गई है. यह X3 SUV का परफॉर्मेंस वर्जन है जिसमें M340i सेडान का इंजन दिया गया है. कंपनी ने इसे भारत में कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में पेश किया है, जो कि सीमित संख्या में ही उपलब्ध होगी. लॉन्च के साथ ही इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, इसके लिए 5 लाख रुपये की टोकन राशि जमा करनी होगी. 

Advertisement

कैसी है BMW X3 M40i: 
 
बीएमडब्ल्यू एक्स3 एम40आई में एम ट्विनपावर टर्बो वाला 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर इन-लाइन पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 355 बीएचपी की पावर और 500 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन के साथ आता है और इसमें पैडल शिफ्टर्स भी मिलते हैं. कंपनी का दावा है कि नई X3 M40i महज 4.9 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है।

BMW X3 M40i

X3 M40i बतौर स्टैंडर्ड M स्पोर्ट पैकेज के साथ आती है और इसमें M-स्पेशल किडनी ग्रिल्स, हेडलाइट्स, विंग मिरर और टेलपाइप्स के साथ-साथ डुअल-टोन, 20-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं. विंडो सराउंड, रूफ रेल्स और किडनी ग्रिल पर स्लैट्स को लाल रंग के ब्रेक कैलीपर्स के साथ काले रंग में फिनिश किया गया है. BMW इस एसयूवी को ब्रुकलिन ग्रे और ब्लैक सफायर रंगों में पेश कर रही है.

Advertisement

इस SUV के इंटीरियर को कार्बन फाइबर से सजाया गया है जो कि पूरी तरह से मोटर स्पोर्ट 'M' थीम पर बेस्ड है. मल्टीफंक्शन के साथ M लैदर स्टीयरिंग व्हील, M कलर्स में कंट्रास्ट स्टिचिंग और ओपन स्पोक इंटीरियर को स्पोर्टी टच देते हैं. यह कार मेमोरी फंक्शन, एक्सटीरियर मिरर पैकेज, पैनोरमिक ग्लास रूफ और वेलकम लाइट कारपेट के साथ इलेक्ट्रिकल सीट एडजस्टमेंट, 6 डिमेबल डिजाइन के साथ एंबिएंट लाइटिंग, इलेक्ट्रोप्लेटेड कंट्रोल और 3-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल के साथ आती है.

BMW X3 M40i

डिज़ाइन के मामले में, BMW X3 M40i में कुछ मामूली कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं जो इसे स्पोर्टी अपील देते हैं. X3 M40i में 12.3 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, एम्बिएंट लाइटिंग, क्लाइमेट कंट्रोल, हेड-अप डिस्प्ले और बहुत कुछ मिलता है. इसमें एडेप्टिव सस्पेंशन, वेरिएबल स्पोर्ट स्टीयरिंग, परफॉरमेंस कंट्रोल के साथ डिफरेंशियल (डिफरेंशियल लॉक) और एम स्पोर्ट ब्रेक जैसे परफॉर्मेंस फीचर्स भी मिलते हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement