Advertisement

BYD YangWang U9: सड़क पर करेगी 'बाउंस' और 3 पहियों पर भी दौड़ेगी ये गाड़ी! पेश हुई ये अनोखी इलेक्ट्रिक कार

BYD YangWang U9 में कंपनी ने Disus-X एडवांस सस्पेंशन सिस्टम का इस्तेमाल किया है. कंपनी का दावा है कि ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 700 किलोमीटर तक का सफर कर सकती है. इसके अलावा ये कार अपनी जगह पर बाउंस (उछलती) भी करती है.

BYD YangWang U9 BYD YangWang U9
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 10:55 AM IST

चीन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने शंघाई ऑटो शो में अपनी नई ऑल-इलेक्ट्रिक सुपरकार यांगवांग यू9 (YangWang U9) को पेश किया है. इस कार को पेश करने के साथ ही कंपनी ने एक ज़बरदस्त तकनीक को भी प्रदर्शित किया है, जिसे Disus-X एडवांस सस्पेंशन सिस्टम कहा जा रहा है. इस कार की ख़ास बात ये है कि सड़क पर ये बाउंस करते हुए चलेगी और केवल तीन पहियों पर भी दौड़ने में माहिर है. 

Advertisement

BYD ने जब YangWang U9 इलेक्ट्रिक कार को स्टेज पर पेश किया उस वक्त वो बाउंस करते हुए मीडिया के सामने आई. ये कुछ वैसा ही था जैसा मर्सिडीज बेंज जीएलई के एयर सस्पेंशन में देखने को मिलता है. हालांकि कहा जा रहा है कि BYD के सुपरकार में इस्तेमाल की गई ज्यादा एडवांस है. इतना ही नहीं इस कार को केवल तीन पहियों पर ड्राइव करते हुए भी दिखाया गया, कार के फ्रंट राइड साइड में पहिया नहीं लगा हुआ था और कार बड़े ही आराम से चल रही थी. 

क्या है Disus-X तकनीक: 

डिसस-एक्स सस्पेंशन सिस्टम में एक इंटेलिजेंट डंपिंग बॉडी कंट्रोल सिस्टम, एक इंटेलिजेंट हाइड्रोलिक बॉडी कंट्रोल सिस्टम और इंटेलिजेंट एयर बॉडी कंट्रोल सिस्टम शामिल है, ये सभी सुपरकार को हर तरफ से कंट्रोल प्रदान करते हैं. यदि कार का फ्रंट व्हील खराब हो जाता है या फिर टायर फट भी जाता है तो ये सस्पेंशन सिस्टम कार को आगे से थोड़ा उपर उठा लेता है, जिससे ब्रेक रोटर्स सड़क को नहीं छुते हैं और कार बिना किसी परेशानी के सामान्य तौर पर आगे बढ़ती रहती है. 

Advertisement

कार निर्माता ने यह भी कहा कि यह सिस्टम बॉडी रोल को कम कर सकता है, रोलओवर जोखिम को कम कर सकता है और आपातकालीन ब्रेकिंग में मदद कर सकता है. Disus-X सस्पेंशन सिस्टम में ऑटोमेकर की इंटेलिजेंट डंपिंग, हाइड्रोलिक और एयर बॉडी कंट्रोल सिस्टम का इस्तेमाल किया है. 

कैसी है ये इलेक्ट्रिक सुपरकार: 

YangWang U9 में कंपनी ने क्वाड इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप का इस्तेमाल किया है, जो कि 1,100bhp की पावर और 1,280Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये कार महज 2 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है. बिल्ड योर ड्रीम द्वारा साझा किए गए जानकारी के अनुसार ये कार सिंगल चार्ज में 700 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement