Advertisement

कार का रंग बताता है कितने स्मार्ट हैं आप! स्टडी में दावा, व्हीकल कलर के साथ करें 'IQ' टेस्ट

एक स्टडी में पाया गया है कि सफेद रंग के कार मालिकों की बौद्धिक क्षमता 'IQ' (Intelligence Quotient) सबसे ज्यादा होती है. वहीं हरे रंग वालों ने सबसे कम स्कोर किया है.

कार के रंग बताता है कि, आप कितने स्मार्ट हैं. Pic: FreePik कार के रंग बताता है कि, आप कितने स्मार्ट हैं. Pic: FreePik
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:51 AM IST

हर कार का रंग कुछ कहता है...! क्या आपने कभी सोचा है कि आपकी कार का रंग आपके बौद्धिक क्षमता के बारे में भी बताता है. यदि आपने अब तक इस बात पर गौर नहीं किया है तो ये ख़बर आपके लिए बेहद ही जरूरी है. हाल ही में एक स्टडी में ये बात सामने आई है कि, कार का रंग वाहन मालिक के 'IQ' (Intelligence Quotient) या बौद्धिक क्षमता के बारे में भी बहुत कुछ बताती है. इस शोध के अनुसार कुछ ख़ास रंग के वाहन मालिक ज्यादा बुद्धिमान होते हैं. 

Advertisement

जब भी आप नई कार खरीदने की सोचते हैं तो वाहन का मॉडल चयन करने के बाद अगला सवाल आपके जेहन में उसके रंग को लेकर आता है. कार का कलर फाइनल करने से पहले लोग अपनी पसंद के साथ ही परिवार के सदस्यों और मित्रों इत्यादि की भी राय लेना पसंद करते हैं. लेकिन आप जिस रंग की कार चुनते हैं वो 'कलर' आपके बुद्धिमत्ता का भी बखान करती है. 

क्या कहती है स्टडी: 

यूके की स्क्रैप कार कंपेरिजन द्वारा कराए गए अध्ययन के अनुसार कार का कलर ये भी बताता है कि आप कितने स्मार्ट हैं. इस शोध में अलग-अलग रंग के वाहन मालिकों का इंटेलीजेंस कोशेंट (IQ) टेस्ट किया गया और पाया गया कि, सफेद रंग की कार चुनने वाले लोगों का IQ लेवल औसतन 95.71 स्कोर किया जो कि सबसे ज्यादा था. वहीं हरे रंग कार मालकों का IQ सबसे कम 88.43 तक ही स्कोर कर पाया. हम यहां नीचे स्टडी में पाए गए अलग-अलग रंग के अनुसार वाहन मालिकों के इंटेलीजेंस कोशेंट (IQ) स्कोर के बारे में बता रहे हैं - 

 

Advertisement
Car Colour


इससे पहले इस स्ट्डी में सामने आया था कि, किस तरह के नंबर प्लेट वाले वाहन मालिक ज्यादा स्मार्ट होते हैं. इसे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें: वाहन के नंबर प्लेट से 'कलाकारी' करने वालों का लो होता है IQ! 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement