Advertisement

Zoomcar ने शुरू की ऑटो रेंटल सर्विस, आधे घंटे का किराया 40 रुपये

चेन्नई की कार रेंटल कंपनी जूम कार ने ऑटो रेंटल सर्विस की शुरुआत की है. इसके तहत 40 रुपये में 30 मिनट तक के लिए ऑटो रिक्शा किराये पर दिया जाएगा.

Zoomcar ने शुरू की ऑटो रेंटल सर्विस Zoomcar ने शुरू की ऑटो रेंटल सर्विस
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 29 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:58 AM IST

ऑटो रिक्शा की सवारी तो आपने जरूर की होगी लेकिन अब आप खुद इसे चलाकर अपने दोस्तों के साथ शहर में घूम सकते हैं. फिल्म देखनी हो या शॉपिंग के लिए जाना हो, यह सर्विस आपके लिए काफी बेहतर और उतनी ही मजेदार साबित होगी.

बंगलुरु की सेल्फ ड्राइव कार रेंटल कंपनी जूमकार ने ऐसी ही सर्विस शुरू की है जिसके तहत छह शहरों में रेंट पर ऑटो दिया जाएगा. जाहिर सी बात है इसे रेंट पर लेने के लिए आपकी जेब भी ढीली नहीं होगी, क्योंकि यह कार नहीं ऑटो है.

Advertisement

इन छह शहरों में दिल्ली, बंगलुरु, मुंबई, चेन्नई, पूणे और हैदराबाद शामिल हैं. अगर आप इन शहरों में रहते हैं तो आपको हम इसे बुक करने के तरीके बताते हैं.

ऐसे करें बुकिंग
इसके लिए आपके पास टू व्हीलर या फोर व्हीलर का ड्राइविंग लाइसेंस होना चहिए. फिलहाल यह ट्रायल बेसिस पर है इसलिए एस सेशन में 30 मिनट तक के लिए ही बुक कराया जा सकता है.

- इसके लिए आपको 40 रुपये देने होंगे.

- ऑटो चलाने से पहले 10 मिनट का ट्रेनिंग सेशन होगा, इसमें आपको इसे चलाने के तरीके बताए जाएंगे.

- आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसे बुक करने के लिए आपको 5,000 रुपये जमा कराने होंगे जिसे ड्राइव के बाद आप वापस ले सकते हैं. जूम कार का दावा है कि यह भारत में पहली कंपनी है जो ऐसी सर्विस दे रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement