Advertisement

Citroen eC3: लॉन्च हो गई नई इलेक्ट्रिक कार, सिंगल चार्ज में 320km की रेंज और कीमत है इतनी

Citroen eC3 को कंपनी ने कुल दो वेरिएंट्स लाइव और फील में लॉन्च किया है. ये इलेक्ट्रिक कार देखने में अपने पेट्रोल वर्जन जैसी ही है और कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है.

Citroen eC3 Electric Car launched in India Citroen eC3 Electric Car launched in India
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:53 PM IST

Citroen ने आज भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक हैचबैक कार Citroen eC3 को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से सजी इस कार की शुरुआती कीमत 11.50 लाख रुपये तय की गई है. देखने में ये कार बिल्कुल अपने पेट्रोल (ICE) पावर्ड वेरिएंट जैसी ही है, इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 12.43 लाख रुपये तय की गई है. कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर रखी है, जिसके लिए 25,000 रुपये की राशि बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करनी होगी. फिलहाल, इसकी बुकिंग देश के 25 शहरों में चल रही है. 

Advertisement

पावर और परफॉर्मेंस: 

Citroen EC3 में कंपनी ने 29.2kWh की क्षमता का बैटरी पैक इस्तेमाल किया है, जो फ्रंट एक्सल-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है. इसका इलेक्ट्रिक मोटर 57hp की पावर और और 143nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि नई इलेक्ट्रिक कार EC3 महज 6.8 सेकंड में 0-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इस कार में रिजेनरेटिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ही दो ड्राइविंग मोड्स भी दिए गए हैं, जिसमें इको और स्टैंडर्ड शामिल हैं. 

क्या है ड्राइविंग रेंज: 

नई Citroen eC3 इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 320 किलोमीटर (ARAI) ड्राइविंग रेंज के साथ आती है. इस कार के लिए कंपनी ने दो चार्जिंग विकल्प दिए हैं. DC फास्ट चार्जर से इस कार की बैटरी महज 57 मिनट में ही 10% से 80% तक चार्ज हो जाती है. वहीं 3.3kW ऑनबोर्ड AC चार्जर भी दिया गया है, जो कि CCS2 फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है. इस चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 10.5 घंटे का समय लगता है. 

Advertisement
Citroen eC3 Electric Car Charging

मिलते हैं ये फीचर्स: 

जैसा कि हमने आपको उपर बताया कि, इस कार में इलेक्ट्रिक पावरट्रेन और बैटरी पैक के अलावा एक्सटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वैसे ही ये कार दो वेरिएंट लाइव और फील में उपलब्ध है. पेट्रोल मॉडल के ही तर्ज पर इस कार में भी 10.2 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, 4 स्पीक, हाइट एड्जेस्टेबल सीट और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी दी गई है. इसमें 35 स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं जो आपको कार की चार्जिंग स्टेटस, ड्राइविंग बिहैवियर और लोकेशन इत्यादि के बारे में सटीक जानकारी देते हैं. 

कंपनी इस कार की बैटरी पैक पर 7 साल/1,40,000 किलोमीटर की वारंटी, इलेक्ट्रिक मोटर पर 5 साल/1,00,000 किमी की वारंटी और इलेक्ट्रिक हैचबैक पर 3 साल/1,25,000 किमी की वारंटी दे रही है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पर एक्सटेंडेड वारंटी भी दिया जा रहा है, जिसके लिए ग्राहकों को अतिरिक्त धन खर्च करना होगा. 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement