Advertisement

फेस्टिव ऑफर: इस कंपनी की बाइक खरीदने पर फ्री मिलेगा एक्शन कैमरा

डुकाटी ने त्योहारी मौसम में एक नए ऑफर की घोषणा की है. जानें क्या है पूरा ऑफर.

Multistrada 950 Multistrada 950
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

Ducati ने अपने Scrambler 800, Multistrada और Diavel रेंज के लिए एक लिमिटेड-पीरियड ऑफर की घोषणा की है. ये ऑफर सारे डीलरशिप जो दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, बेंगलुरू, पुणे, अहमदाबाद, कोच्चि, कोलकाता और चेन्नई में हैं उनके लिए है.

Ducati ने एक्शन कैमरा बनाने वाली कंपनी GoPro के साथ साझेदारी की है. इसके तहत Scrambler 800 रेंज में किसी भी मॉडल को खरीदने पर माउंट्स के साथ फ्री GoPro Hero दिया जाएगा. इसी तरह Multistrada 950 खरीदने पर ग्राहकों को माउंट्स के साथ GoPro Hero 7 सिल्वर दिया जाएगा.

Advertisement

दूसरी तरफ Diavel और खरीदने पर इटली स्थित डुकाटी म्यूजियम का फ्री ट्रिप दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement