Advertisement

Fisker Pear : आ गई पावरफुल इलेक्ट्रिक एसयूवी, सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 700 किलोमीटर! कीमत है इतनी

Fisker Pear को कंपनी स्टायलिश लुक और डिजाइन दिया है, इसके अलावा इसके इंटीरियर में एडवांस फीचर्स और तकनीक को शामिल किया गया है. कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक कार में इलेक्ट्रिक मैनेजमेंट के लिए अपने E/E आर्किटेक्चर और ब्लेड कंप्यूटर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है.

Fisker Pear Electric SUV Fisker Pear Electric SUV
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 11:13 AM IST

दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, इलेक्ट्रिक कार कंपनियों के लिए सबसे बड़ा चैलेंज आज के समय में ड्राइविंग रेंज है. ऐसे में अमेरिकी वाहन निर्माता कंपनी फिस्कर ऑटोमोटिव (Fisker Automotive) ने अपनी आने वानी नई इलेक्ट्रिक कार Fisker Pear से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने इस कार की डिटेल्स का खुलासा अपने फाइनेंशियल प्रजेंटेंशन के दौरान किया है. बताया जा रहा है कि ये इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में 700 किलोमीटर तक का सफर करने में सक्षम है. फिस्कर की तरफ से ग्लोबल मार्केट में पेश की जाने वाली ये दूसरी इलेक्ट्रिक व्हीकल है, इससे पहले कंपनी ने Ocean इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च किया था. 

Advertisement

लुक और डिजाइन की बात करें तो कंपनी ने नई Fisker Pear को क्रॉसओवर एसयूवी का स्टाइल दिया है और इस कार का फ्रंट काफी हद तक पिछले Ocean मॉडल से ही मिलता-जुलता है. इसमें वैसा ही हेडलाइट स्ट्रक्चर दिया गया है जैसा Ocean में देखने को मिलता है. इसके पिछले हिस्से में हाई-माउंटेड टेललैंप के साथ ही यूनिक स्टाइल का विंडस्क्रीन दिया गया है और बड़े अलॉय व्हील्स इसके साइड प्रोफाइल को बेहतर बनाते हैं. 

Fisker Pear EV

हालांकि अभी कंपनी ने इसके साइज और अन्य स्पेफिकेशन के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन Fisker का कहना है कि इसकी सीटिंग पोजिशन को उपर उठाया गया है और इसका ग्राउंड क्लीयरेंस भी बेहतर होगा. कंपनी इस कार के इंटीरियर में एडवांस फीचर्स और टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है, जो कि इसे मौजूदा Ocean मॉडल के मुकाबले और भी बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरिएंस देगा. 

Advertisement

पावर और परफॉर्मेंस: 

इलेक्ट्रिक मैनेजमेंट के लिए अपने E/E आर्किटेक्चर और ब्लेड कंप्यूटर तकनीक के साथ, पीयर की अमेरिकी टेस्ट साइकिल में लगभग 450 किलोमीटर और यूरोपीय टेस्ट साइकिल में 700 किलोमीटर तक की सीमा होगी. फ़िक्सर अमेरिकी और यूरोपीय दोनों बाजारों के लिए इस कार को तैयार कर रहा है. ऐसा माना जा रहा है कि, अपने प्राइस सेग्मेंट में ये सबसे बेहतर ड्राइविंग रेंज वाली इलेक्ट्रिक कार होगी. ग्लोबल मीडिया रिपोर्ट्स में इसकी कीमत 29,999 अमेरिकी डॉलर (तकरीबन 24.5 लाख रुपये) बताई जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement