Advertisement

Ford ने लॉन्च किया Figo और Aspire का स्पोर्ट्स एडिशन, शुरुआती कीमत 6.31 लाख रुपये

ऑटो मेकर Ford इंडिया ने हैचबैक कार Figo और काम्पैक्ट सिडान Aspire का स्पोर्ट्स एडिशन लॉन्च किया है. जानें कौन कौन से नए फीचर्स इन स्पोर्ट्स एडिशन में दिए गए हैं.

फीगो और एस्पायर का स्पोर्ट्स एडिशन लॉन्च फीगो और एस्पायर का स्पोर्ट्स एडिशन लॉन्च
साकेत सिंह बघेल/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 18 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

ऑटो मेकर Ford इंडिया ने हैचबैक कार Figo और काम्पैक्ट सिडान Aspire का स्पोर्ट्स एडिशन लॉन्च किया है. दिल्ली में शो रूम पर Figo स्पोर्ट्स डीजल की कीमत 7.21 लाख रुपये और पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 6.31 लाख रुपये की पड़ेगी. नए वैरिएंट्स में पहले से बेहतर खूबियों के साथ पेश किया गया है.

Aspire स्पोर्ट्स का 1.5 लीटर डीजल टाइटैनियम वैरिएंट 7.6 लाख रुपये और 1.2 पेट्रोल टाइटैनियम वैरिएंट 6.5 लाख रुपये का है.

Advertisement

Audi ने दिखाई e-Tron Sportback कॉन्सेप्ट कार की झलक

फोर्ड इंडिया के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग, सेल्स और सर्विस) अनुराग मेहरोत्रा ने कहा कि यह ग्राहकों की इच्छा के मुताबिक और कीमत पर खरे उतरने वाले प्रोडक्ट को पेश करने की कंपनी की प्रतिबद्धता के तहत उठाया गया एक और कदम है. उन्होंने कहा कि इससे कंपनी को इस सेगमेंट में और पूरे बाजार में अपनी स्थिति बेहतर करने में मदद मिलेगी.

AeroMobil की उड़ने वाली कार इसी महीने की जा सकती है पेश

नए वर्जन में बड़ा और चौड़ा 15 इंच अलॉय व्हील, डुअल फ्रंट ड्रायवर और पैसेंजर एयरबैग, ABS और स्टैंडर्ड EBD दिए गए हैं. दोनों कारों में काफी कॉस्मेटिक अपडेट भी दिए गए हैं, इनमें नए स्मोक्ड आउट हेडलैंप्स दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement