Advertisement

सिंगल चार्ज में 350Km का सफर! आ गई दुनिया की सबसे ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक साइकिल

कंपनी का दावा है कि, ये दुनिया की सबसे ज्यादा रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक साइकिल हैं. सिंगल चार्ज ये साइकिल 350 किलोमीटर तक का रेंज देती है. इसे कुल दो वेरिएंट्स में पेश किया गया है, इसके लोअर रेंज वेरिएंट में सिंगल और लांग रेंज वेरिएंट में डुअल बैटरी पैक दिया गया है.

FUELL Flluid-2 FUELL Flluid-2
अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

दुनिया की मशहूर दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Erik Buell ने अपने इलेक्ट्रिक बाइक ब्रांड FUELL के अन्तर्गत दो इलेक्ट्रिक साइकिलों को लॉन्च किया है. कंपनी ने इन दोनों मॉडलों को क्रमश: Flluid-2 और Flluid-3 नाम दिया है. दमदार बैटरी पैक और मोटर से सजी इस इलेक्ट्रिक साइकिल को लेकर कंपनी का दावा है कि ये दुनिया की सबसे ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक साइकिलें हैं. इतना ही नहीं, कंपनी इन E-Bikes कारों के जगह पर एक रिप्लेसमेंट के तौर पर भी देख रही है. 

Advertisement

एल्युमिनियम अलॉय फ्रेम पर बेस्ड इस ई-बाइक 7-स्पीड गियर दिया गया है. इसमें फ्रंट में हेडलाइट के साथ ही हैंडलबार पर 2.3 इंच की एक स्क्रीन दी गई है. जिसमें स्पीड, दूरी, बैटरी स्टेटस, असिस्टेंस मोड, गियर पोजिशन, ब्लूटूथ और लॉक इत्यादि के बारे में जानकारी मिलती है. इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, रिमोट लॉक/अनलॉक, एंटी थेफ्ट वॉर्निंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

FUELL Flluid-2 and Flluid-3

जबरदस्त है ड्राइविंग रेंज: 

आपको बता दें कि, ग्लोबल मार्केट में इलेक्ट्रिक साइकिलों को E-Bikes की भी संज्ञा दी जाती है. इन ई-बाइक्स की बात करें तो Flluid-2 में कंपनी ने अल्ट्रा-रेंज 2 kWh की क्षमता के दो रिमूवेबल बैटरी पैक दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि, ये बैटरी 350 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है. वहीं Flluid-3 में कंपनी ने 1 kWh की क्षमता की बैटरी दी गई है, जो कि सिंगल चार्ज में 180 किलोमीटर तक का सफर कर सकती हैं. 

Advertisement

बैटरी और चार्जिंग: 

इस E-Bike में कंपनी ने 2000 Wh का बैटरी इस्तेमाल किया है, जिसे 3 Amp के फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है. कंपनी का कहना है कि, इसकी बैटरी महज 4 घंटे में 80 प्रतिशत और 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है. 

दोनों ही मॉडल में 750 W की क्षमता का वेलियो मिड-ड्राइव मोटर दिया गया है, हालांकि इन इलेक्ट्रिक साइकिलों को यूरोप और अमेरिकी दोनों बाजारों में पेश किया गया है, लेकिन दोनों जगहों पर लागू होने वाले नियमों के अनुसार इनकी टॉप स्पीड भिन्न है. यूरो में इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रतिघंटा और अमेरिकी बाजार में लॉन्च किए गए मॉडल की टॉप स्पीड 32 किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसके अलावा इसका एक स्पीड वर्जन भी पेश किया गया है, जिसकी स्पीड 45 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. 

FUELL Electric Bicycle

दोनों बाइक्स में 450% गियर रेंज के साथ ऑटोमैटिक शिफ्टिंग, इलेक्ट्रिक बाइक-स्पेसिफिक रोड टायर्स, इंटीग्रेटेड एलईडी लाइटिंग, फ्रंट सस्पेंशन, फेंडर/रैक पैकेज और कार्बन ड्राइव बेल्ट-ड्राइव सेटअप दिया गया है. FUELL Flluid-2 और Flluid-3 दोनों लो-मेंटनेंस कंपोनेंट्स के साथ आते हैं, जिनमें हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक और बेल्ट ड्राइवट्रेन शामिल हैं. 

कंपनी का कहना है कि, नई बाइक के डिजाइन के साथ उनका लक्ष्य एक हाई-परफॉर्मेंस वाली टू-व्हीलर बनाना था जो कार के समान उपयोग करने में आसान हो और जिसकी रेंज भी बेहतर हो. इस E-Bike को क्राउडफंडिंग कैम्पेन के माध्यम से इंडिगोगो पर लॉन्च किया गया है, जिसमें फ़्लुइड-2 के लिए शुरुआती कीमत 3,999 डॉलर और फ़्लुइड-3 के लिए 3,699 डॉलर तय की गई है. जो कि भारतीय मुद्रा में कन्वर्ट करने पर 3.28 लाख रुपये के आसपास होगी. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement