Advertisement

Harley Davidson के इन दो बाइक्स पर मिल रही है बंपर छूट

अमेरिका की पॉपुलर बाइक कंपनी हार्ले डेविडसन ने अपने दो बाइक माडलों की कीमत 2.5 लाख रुपये तक कम की है. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उसने अपनी फैट ब्वाय बाइक के 2017 वर्जन की कीमत 2,01,010 रुपये घटाकर 14,99,990 रुपये की है.

फैट ब्वाय फैट ब्वाय
साकेत सिंह बघेल/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 10 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

अमेरिका की पॉपुलर बाइक कंपनी हार्ले डेविडसन ने अपने दो बाइक माडलों की कीमत 2.5 लाख रुपये तक कम की है. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि उसने अपनी फैट ब्वाय बाइक के 2017 वर्जन की कीमत 2,01,010 रुपये घटाकर 14,99,990 रुपये की है.

इसी तरह कंपनी की हेरीटेज सॉफ्टेल क्लासिक की दिल्ली शोरूम कीमत 2,50,010 रुपये घटाकर 15,99,990 रुपये की गई है. बताया जा रहा है कि कंपनी ने ये कदम स्टॉक क्लियर करने के लिए उठाया है. कंपनी ने जारी बयान में कहा कि, ये दाम 1 सितंबर से प्रभावी हो गए.

Advertisement

फैट ब्वाय के इंजन की बात करें तो इसमें 1690cc का 2 सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. ये 65bhp का पॉवर और 125Nm टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक में 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है. वहीं हेरीटेज सॉफ्टेल क्लासिक 1690cc का 2 सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. ये 65bhp का पॉवर और 124Nm टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक में 6-स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement