Advertisement

जबरदस्त अंदाज में आ रहा है Hero का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, कंपनी ने जारी किया टीज़र

इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट में Hero Electric काफी पुराना नाम है, और अब कंपनी अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नए मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये नई इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में OLA और TVS जैसे ब्रांड्स के मॉडलों को टक्कर देगी.

Hero Electric Scooter Hero Electric Scooter
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

इलेक्ट्रिक स्कूटर सेग्मेंट बहुत जल्द ही एक और नए प्लेयर की एंट्री होने जा रही है. देश की प्रमुख इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो इलेक्ट्रिक (Hero Electric) ने अपनी आने वाली नई इलेक्ट्रिक स्कूटर का एक टीज़र वीडियो जारी किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई जानकारी के अनुसार कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आगामी 15 मार्च को बिक्री के लिए लॉन्च करेगी. कंपनी ने इस स्कूटर के टीजर वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया है, 12 सेकेंड के इस टीजर वीडियो में आने वाले इस स्कूटर की हल्की सी झलक देखने को मिली है. 

Advertisement

इस टीजर वीडियो के साथ कंपनी ने पोस्ट में लिखा है कि, "इंटिलिजेंट और सस्टेनेबल मोबिलिटी का नया युग शुरू होने जा है! क्या आप हीरो इलेक्ट्रिक की नई इलेक्ट्रिक राइड का अनुभव लेने के लिए तैयार हैं?" हालांकि ये पोस्ट अंग्रेजी में किया गया है और यहां पर हमने इसका हिंदी अनुवाद लिखा है. इस पोस्ट के आधार पर कहा जा सकता है कि, कंपनी की आने वाली नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्मार्ट तकनीक और फीचर्स के साथ ही बेहतर ड्राइविंग रेंज भी मिलेगा. 

हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि, कंपनी संभवत: मौजूद Optima का ही नया अपडेटेड मॉडल पेश कर सकती है, इसके अलावा ये कोई नया इलेक्ट्रिक स्कूटर भी हो सकता है. टीज़र वीडियो के अनुसार, इलेक्ट्रिक स्कूटर में फ्रंट काउल पर एक एलईडी हेडलैंप होगा और इसके बीच में एलईडी टर्न इंडिकेटर्स दिए जाएंगे. अन्य विशेषताएं जिनमें इलेक्ट्रिक स्कूटर शामिल होने की उम्मीद है, वे हैं फ्रंट डिस्क ब्रेक, सुडौल सीटें, मोटी ग्रैब रेल और एक ब्लू पेंट थीम इत्यादि हैं. 
 

Advertisement

फिलहाल इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कोई तकनीक जानकारी नहीं मिल सकी है, लेकिन मौजूदा मार्केट सेनेरियो के अनुसार ये स्कूटर किफायती और बेहतर ड्राइविंग रेंज के साथ पेश की जाएगी. पिछले कुछ समय में देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ी है और इस सेग्मेंट में OLA तेजी से आगे बढ़ रही है. ओला देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी के तौर पर उभरी है, लेकिन Hero Electric इस सेग्मेंट में सबसे पुराना नाम है. कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो में लो-स्पीड और हाई-स्पीड के तौर पर कई अलग-अलग मॉडल उपलब्ध हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement