Advertisement

Hero की सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक भारत में लॉन्च, मिलेगा ब्लूटूथ सपोर्ट और चार्जिंग पोर्ट

हीरो मोटोकॉर्प ने भारत में अपनी सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक XPulse को लॉन्च कर दिया है. यहां जानें कीमत और तमाम खूबियां.

Hero XPulse 200 Hero XPulse 200
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 मई 2019,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

Hero मोटोकॉर्प ने मोस्ट अवेटेड XPulse को भारत में लॉन्च कर दिया है. इस बाइक को सबसे पहले 2017 EICMA शो और 2018 ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया गया था. XPulse अब भारत की सबसे किफायती एडवेंचर बाइक बन गई है.  XPulse 200 FI की कीमत 1.05 लाख रुपये, XPulse Carb की कीमत 97,00 रुपये और 200T के लिए 94,00 रुपये रखी गई है. सारी कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली कीमतें हैं. XPulse के दोनों वेरिएंट्स में यूनिक फीचर्स है और अलग-अलग ग्राहकों को ध्यान में रखकर दिए गए हैं.

Advertisement

Hero XPulse 200 का कोई सीधा मुकाबला नहीं है. ये 200 cc बाइक फिलहाल भारत की सबसे किफायती ADV बाइक बन गई है, जो कि अगले ऑप्शन- रॉयल एनफील्ड Himalayan की तुलना में लगभग 60,000 रुपये तक सस्ती है.

Hero XPulse 200 बाइक का ऑफ-रोड वेरिएंट है और इसमें स्पोक्ड रिम्स, हाई माउंटेड एग्जॉस्ट, हाई माउंटेड फ्रंट-मडगार्ड, इंजन बैश प्लेट और नकल गार्ड (फॉर फिंगर्स) जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है. दूसरी तरफ Hero XPulse 200T की बात करें तो इसमें अलॉय व्हील्स, स्टैंडर्ड एग्जॉस्ट और टॉल विंडस्क्रीन दी गई है. मैकेनिकल तौर पर दोनों ही बाइक्स एक सी है.

खास फीचर्स की बात करें तो दोनों में ब्लूटूथ के साथ फुल-डिजिटल मोनोक्रोम इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मौजूद है. ये इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर स्मार्टफोन से कनेक्ट हो सकता है और कई नोटिफिकेशन्स जैसे कॉलर नेम, नैविगेशन डायरेक्शन और मैसेज अलर्ट्स ऑन स्क्रीन दिखा सकता है. ये फर्स्ट-इन-सेगमेंट फीचर है और दोनों बाइक्स में स्टैंडर्ड तौर पर दिया जाएगा. साथ ही कंपनी इसमें चार्जिंग पोर्ट भी दे रही है.

Advertisement

Hero XPulse और XPulse 200T, हीरो Xtreme 200R पर बेस्ड हैं और इननें सेम इंजन और चेसिस दिया गया है. दोनों बाइक्स में 200cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि Xtreme 200R में भी दिया गया था. हालांकि हीरो मोटोकॉर्प फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम को ऐड किया है और ये इंजन अब 18.4 PS का पावर और 17.1 Nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है.

हीरो ने XPulse का कार्बोरेटर वर्जन भी पेश किया है. XPulse 200T में इंजन कार्बोरेटर ही रहेगा, लेकिन ये सेम पावर और टॉर्क जनरेट करेगा. दोनों ही बाइक्स में 5-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है. Hero XPulse 200 और XPulse 200T दोनों में ही फुल-LED हेडलैम्प सेट-अप और LED टेल लैम्प दिया गया है. साथ ही दोनों बाइक्स में दोनों व्हील्स में स्टैंडर्ड डिस्क ब्रेक्स और स्टैंडर्ड तौर पर सिंगल-चैनल ABS दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement