Advertisement

आ गई Honda की नई Dio H-SMART! जबरदस्त फीचर्स से लैस स्कूटर की कीमत है इतनी

Honda Dio H Smart की कीमतों को कंपनी ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर अपडेट कर दिया है. कंपनी के मौजूदा Activa Smart के ही तर्ज पर इस स्कूटर में भी एडवांस फीचर्स को दिए जाने की उम्मीद है.

Honda Dio H Smart Honda Dio H Smart
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

होंडा मोटसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने हाल ही में बाजार में अपने मशहूर स्कूटर एक्टिवा के नए H-Smart वेरिएंट को लॉन्च किया था. अब कंपनी ने अपने Dio H-Smart की कीमतों का भी खुलासा कर दिया है. होंडा की आधिकारिक वेबसाइट पर इस स्कूटर की कीमतों को अपडेट किया गया है. Honda Dio स्कूटर में कंपनी ने न केवल नए फीचर्स को शामिल किया है, बल्कि इसके इंजन को नए रियल ड्राइविंग इमिशन (RDE) नॉर्म्स के तहत अपडेट किया गया है. 

Advertisement

वेसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, नए Dio H-Smart को ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक (ODD-2) के तहत तैयार किया गया है. H-Smart वेरिएंट की शुरुआती कीमत 77,712 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. वहीं नए इंजन वाले DIO STD-OBD2 वेरिएंट की कीमत 70,211 रुपये रखी गई है. हालांकि अभी कंपनी ने इसके H-Smart वेरिएंट के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें भी Activa Smart जैसे ही फीचर्स दिए जाएंगे. 


मिलेंगे ये फीचर्स: 

होंडा डियो एच-स्मार्ट में स्मार्टफाइंड जैसे कई एडवांस फीचर दिए जाएंगे, जो राइडर को टर्न इंडिकेटर्स को फ्लैश करके स्कूटर का पता लगाने की सुविधा देगा. इसके अलावा स्मार्टअनलॉक, जो राइडर को हैंडलबार, फ्यूल फिलर कैप और की-फोब का उपयोग करके सीट के नीचे स्टोरेज को अनलॉक करने की सुविधा देगा. स्कूटर में स्मार्टसेफ भी मिलता है, जो Smart Key के दूर होते ही वाहन को लॉक कर देता है. जबकि स्मार्टस्टार्ट फीचर की मदद से चालक महज एक बटन के दबाते ही स्कूटर को स्टार्ट कर सकता है. 

Advertisement

कंपनी के H-Smart टेक्नोलॉजी में एंटी-थेफ्ट सिस्टम भी दिया गया है जो कि आपके स्कूटर को सुरक्षित रखने में पूरी मदद करता है. जब आप अपने स्कूटर को कही पार्क करते हैं तो आपको बार-बार लॉक चेक करने की कोई जरूरत नहीं है, बल्कि आप जैसे ही स्कूटर से दो मीटर दूर जाते हैं इमोबिलाइज़र फंक्शन एक्टिवेट हो जाता है और Smart-Key लॉक को कंट्रोल करना शुरू कर देता है.

जैसा कि कीमतों का खुलासा हो गया है और अब केवल औपचारिक लॉन्च की घोषणा किया जाना बाकी है. कंपनी ने नए OBD2 कम्पलायंट वेरिएंट की बुकिंग भी शुरू कर दी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, इस स्कूटर में पहले की ही तरह 109cc का सिंगल सिलिंडर रेगुलर इंजन दिया जाएगा, जो कि 7.7 BHP की पावर और 9 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement