Advertisement

Honda Grazia स्कूटर भारत में लॉन्च, यहां जानें तमाम खूबियां

Honda मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HSMI) ने आज अपने नए स्कूटर Grazia को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 57,897 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. ये 125cc स्कूटर है. इस स्कूटर को यंग और शहरी इलाके के ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस वजह से इसे काफी प्रिमियम बनाया गया है और इसमें मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए हैं.

Honda Grazia Honda Grazia
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

Honda मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया (HSMI) ने आज अपने नए स्कूटर Grazia को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 57,897 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. ये 125cc स्कूटर है. इस स्कूटर को यंग और शहरी इलाके के ग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है. इस वजह से इसे काफी प्रिमियम बनाया गया है और इसमें मॉडर्न फीचर्स भी दिए गए हैं.

Advertisement

होंडा ने Grazia के लिए प्री-बुकिंग अक्टूबर के अंत में ही शुरू कर दिया था. इसका मुकाबला Suzuki Access 125, Vespa VX 125 और होंडा के खुद Activa 125 से रहेगा. फिलहाल Honda Grazia भारत में कंपनी का फ्लैगशिप स्कूटर है.

Grazia में Activa 125 की तरह 124.9 cc एयरकूल्ड, 4 स्ट्रोक इंजन दिया गया है. ये 6500 rpm पर 8.52 bhp का पावर और 5000 rpm पर 10.54 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इसे CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है. होंडा के दूसरे स्कूटर्स की तरह ही इसमें भी कंपनी का होंडा इको टेक्नोलॉजी (HET) दिया गया है, जो इंजन में फ्रिक्शन कम करता है और ईंधन क्षमता को बढ़ाता है.

ये पहला स्कूटर है जिसमें ऑटोमैटिक LED हेडलाइट दिया गया है. इस स्कूटर का व्हीलबेस 1,260mm का है. स्कूटर के फ्रंट में 190mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है, वहीं इसके बैक में 130mm का ड्रम ब्रेक मौजूद है. साथ ही ब्रेकिंग को बेहतरीन बनाने के लिए कॉम्बी ब्रेक सिस्टम भी दिया गया है. इसका मीटर पूरी तरह से डिजिटल है. ग्राहकों को इस स्कूटर के साथ मोबाइल चार्जिंग पोर्ट भी मिलेगा.

Advertisement

इसके अतिरिक्त इस स्कूटर में 4 इन वन लॉक दिया गया है और सीट का लॉक भी आगे की तरफ ही मौजूद है. होंडा ने Grazia को 6 कलर ऑप्शन- नीयो ऑरेंज मैटेलिक, पर्ल नाइटस्टार ब्लैक, पर्ल स्पार्टन रेड, पर्ल अमेजिंग व्हाइट, मैक एक्सिस ग्रे मैटेलिक और मार्वल ब्लू मैटेलिक में पेश किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement