Advertisement

Honda ने लॉन्च की 9th जेनेरेशन Accord, कीमत 37 लाख रुपये से शुरू

होंडा की नई लग्जरी कार भारत आ गई है, कंपनी ने 9th जेनेरेशन Accord लॉन्च की है जिसके फीचर्स और डिजाइन इसे फ्यूचर कार जैसा बनाते हैं.

9th जेनेरशन Accord 9th जेनेरशन Accord
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 7:07 PM IST

होंडा ने भारत में एक नई लग्जरी कार 9th जेनेरेशन Accord कार लॉन्च की है. इससे पहले कंपनी ने इसे दिल्ली ऑटो एक्सपो में पेश किया था. दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम कीमत 37 लाख रुपये है, जबकि बंगलुरू और नवी मुंबई में इसकी शोरूम कीमत क्रमशः 40.50 लाख और 40.14 लाख रुपये है.

इस सेडान में पिछले Accord के मुकाबले कई नए अपडेट्स दिए गए हैं. स्टाइल के मामले में भी यह पहले से बेहतर है. इसमें 2.0 लीटर का 4 सिलिंडर DOHC i-VTEC इंजन दिया गया है जो 184bhp देता है . इसका इलेक्ट्रिक मोटर 215bhp देता है. कंपनी के मुताबिक इसमें होंडा अर्थ टेक्नॉलोजी यूज किया गया है. आप इसे हाईब्रिड इंजन भी कह सकते हैं जिसे फ्यूल इकोनॉमी को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

Advertisement

देखने में यह कार किसी फ्यूचर कार की तरह ही लगती है. आपको बता दें कि यह CBU युनिट होगी यानी इसे इंपोर्ट किया जाएगा, जिसकी वजह इसकी बढ़ी हुई कीमतें हैं. कंपनी का दावा है कि इसकी माइलेज 23.1 किलोमीटर प्रति लीटर होगी जो लग्जरी कारों में आमतौर पर नहीं मिलता है.

इस कार में ग्लॉस ब्लैक के साथ स्पोर्टी बंपर दिया गया है. इसके अलावा इसमें क्रोम और ब्लैक ग्रिल , फुल एलईडी हेंड लैंप्स, डेटाइम रनिंग लाइट्स, एलईडी फॉग लैंप्स और 18 इंच डायमंड कट व्हील्स दिए गए हैं.

यह चार बॉडी कलर में उपलब्ध होगी. इमें व्हाइट ऑर्किड पर्ल, लूनार सिल्वर मेटैलिक, मॉडर्न स्टील मेटैलिक और क्रिस्टल ब्लैक पर्ल शामिल हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement