Advertisement

भारत में लॉन्च हुई नई Honda Civic, कीमत और फीचर्स

Honda Civic 10th genration भारत आ चुकी है. कुछ साल पहले 8th जेनेरेशन को बंद कर दिया गया था और हॉन्डा फैंस इस कार के लिए काफी समय से इंतजार कर रहे थे.

10th gen Honda Civic 10th gen Honda Civic
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST

जापानी ऑटोमेकर Honda ने भारत में 2019 Civic लॉन्च कर दी है. इसकी बिक्री आज से ही शुरू हो रही है. कंपनी ने 2012 में 8th जेनेरेशन Civic को बंद कर दिया था. इसके बाद अब 10th जेनेरेशन मॉडल को भारत में पेश किया गया है. इसकी बुकिंग फरवरी से ही शुरू हो चुकी है और कंपनी के मुताबिक बुकिंग के नंबर्स उम्मीद से ज्यादा हैं.

Advertisement

Honda Civic 2019 की शुरुआती कीमत 17.69 लाख रुपये है. (कीमत एक्स. शोरूम इंडिया)

Civic पेट्रोल वेरिएंट की कीमतें

V CVT : 17,69,990 रुपये

VX CVT: 19,19,900 रुपये

ZX CVT: 20,99,900 रुपये

Civic डीजल वेरिएंट की कीमतें

VX MT: 20,49,900 रुपये

ZX MT: 22,29,900 रुपये

कंपनी के मुताबिक सिविक लाइन अप 170 देशों में बेची जाती है. कंपनी ने दुनिया भर में 2.5 करोड़ CIVIC बेची हैं. इसे 46 साल पहले लॉन्च किया था और तब से अब तक ये लगातार बिक रही है. कंपनी के मुताबिक इस नई सिविक के लिए सिर्फ 20 दिन में 1100 बुकिंग की गई हैं.  

फर्स्ट जेनेरेशन Civic 1972 में लॉन्च की गई है ये 1979 तक चली. फिर दूसरी जेनेरेशन आई. थर्ड जेनेरेशन 84 में लॉन्च की गई, जबकि 4th जेनेरेशन 87 में अब ये नई CIVIC 10thजेनेरेशन की है.

Advertisement

2019 Honda Civic के खास फीचर्स की बात करें तो इसके टॉप मॉडल में 7 इंच का टच स्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. ड्राइवर सीट 8वे एडजस्टेबल है और इस कार में डुअल ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल दिया गया है. रिमोट इंजन स्टार्ट के साथ इसमें इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन भी दिया गया है.

Honda Civic पांच अलग अलग कलर्स मे  लॉन्च हुई है. रकंपनी ने एक नया प्लैटिनम वाइट पर्ल कलर भी पेश किया है. इंटीरियर की बात करें तो यहां लेदर और प्रीमियम फैबरिक का कॉम्बिनेशन दिया गया है. 

Honda Civic के डिजाइन की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप्स के साथ नए तरह का पियानो ब्लैक अपर फेसिया विंग दिया गया है. फ्रंट में फुल विड्थ स्प्लिटर है और इसमें 18 इंच की एलॉय व्हील्स दिए गए हैं. टेल लैंप्स भी एलईडी हैं और ये C शेप के हैं. कुल मिला कर कार का डिजाइन बाहर से काफी आक्रामक लगता है और फ्रंट और बैक से बिल्कुल नए तरीके की लगती है.

इंजन की बात करें तो Honda Civic दो ऑप्शन्स – डीजल और पेट्रोल के साथ आती है. पेट्रोल में 1.8 लीटर iVTEC इंजन है जो 139bhp का है और 174nm टॉर्क देता है. डीजल इंजन 1.6 लीटर का है और ये i-DTEC है. ये 118bhp का है और 300Nm टॉर्क जेनेरेट करता है. आपको बता दें कि पेट्रोल ऑप्शन में CVT ऑटोमैटिक ट्रांस्मिशन दिया गया है और ऑयल बर्नल में 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement