Advertisement

Honda की इस धांसू बाइक के लिए बुकिंग शुरू, जानें खूबियां

Honda मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया ने अपने आने वाले 160cc मोटरसाइकल Honda XBlade के लिए बुकिंग शुरू कर दिया है. इस बाइक को 2018 ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 79,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के भीतर हो सकती है.

Honda X-Blade Honda X-Blade
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 18 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

Honda मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया ने अपने आने वाले 160cc मोटरसाइकल Honda XBlade के लिए बुकिंग शुरू कर दिया है. इस बाइक को 2018 ऑटो एक्सपो के दौरान पेश किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसकी कीमत 79,000 रुपये (एक्स-शोरूम) के भीतर हो सकती है.

कंपनी भारत में इस बाइक की डिलीवरी मार्च के बीच से शुरू करेगी. हालांकि होंडा ने इसके अतिरिक्त कोई और जानकारी साझा नहीं की है. बुकिंग के लिए इच्छुक ग्राहक देशभर के सारे डीलरशिप पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. उम्मीद है कि दूसरी कंपनियों की तरह ही यहां भी 5,000 रुपये में बुकिंग की जा सकेगी.

Advertisement

ग्राहकों को ये मोटरसाइकल पांच कलर ऑप्शन- मैट मार्वल ब्लू मेटालिक, पर्ल इगनियस ब्लैक, मैट फ्रोजन सिल्वर, पर्ल स्पार्टन रेड और मैट मार्शल ग्रीन मेटालिक में उपलब्ध होगी. भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला Yamaha FZS और Suzuki Gixxer से रहेगा.

Honda X-Blade में 162.7cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. ऐसा ही इंजन आपको Honda CB Hornet में भी मिलता है. X-Blade में 13.6bhp है और इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. इसमें भी टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क है और रियर में मोनोशॉक दिया गया है. इस बाइक के दोनों व्हील्स मे डिस्क नहीं है, बल्कि सिर्फ फ्रंट में डिस्क मिलेगा.

Honda X Blade का हेडलैंप्स Hornet से काफी अलग है और यह एलईडी का है. फ्यूल टैंक को पतला रखा गया है , जबकि टेल लाइट्स भी एलईडी ही है. यह शार्प डिजाइन वाली बाइक है, क्योंकि कंपनी का कहना है कि इसे युवाओं को टारगेट करके बनाया गया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement