Advertisement

Hyundai Exter का प्रोडक्शन शुरू! जबरदस्त फीचर्स के साथ 10 जुलाई को आ रही किफायती SUV

Hyundai Exter में जो सनरूफ दिया जा रहा है वो वॉयस-इनेबल्ड है और 'ओपन सनरूफ' या 'आई वांट टू सी द स्काई' जैसे कमांड देने पर ये सनरूफ तत्काल रिस्पांड करता है. इसके अलावा डैशकैम में फ्रंट और रियर कैमरा भी दिया जा रहा है.

Hyundai Exter Hyundai Exter
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2023,
  • अपडेटेड 4:37 PM IST

स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल सेग्मेंट में जल्द की हुंडई अपनी नई किफायती मॉडल Hyundai Exter को लॉन्च करने जा रही है. इस छोटी एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है, जिसे ग्राहक 11,000 रुपये का बुकिंग अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं. अब कंपनी ने इस एसयूवी का प्रोडक्शन भी चेन्नई स्थित अपने प्लांट में शुरू कर दिया है. ये सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कंपनी के व्हीकल लाइन-अप की सबसे सस्ती SUV होगी, जो कि मौजूदा Venue के नीचे पोजिशन करेगी. 

Advertisement

Hyundai Exter को कुल पांच वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जिसमें EX, S, SX, SX(O) और टॉप मॉडल के तौर पर SX(O) कनेक्ट शामिल है. संभव है कि इसके टॉप वेरिएंट में कुछ कनेक्टेड कार फीचर्स भी देखने को मिले. बाजार में आने के बाद ये एसयूवी मुख्य रूप से टाटा पंच, रेनो किगर, निसान मैग्नाइट जैसे मॉडलों को टक्कर देगी.

इंजन, पावर और परफॉर्मेंस:

Exter में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का Kappa पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है, जो कि आपको ग्रांड आई10 नियॉस, आई20 और वेन्यू जैसे मॉडलों में देखने को मिली है. हालांकि इसके पावर आउटपुट के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि ये 83hp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी. इस एसयूवी को कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

Advertisement

जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स:

Hyundai Exter में कंपनी 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल करने का दावा कर रही है. बताया ये भी जा रहा है कि, इनमें से 26 सेफ्टी फीचर्स ऐसे होंगे जिन्हें कंपनी सभी वेरिएंट्स में दे सकती है. कंपनी इस एसयूवी को एक नए रंग में पेश कर रही है, जिसे कंपनी ने 'रेंजर खाकी' (Ranger Khaki) नाम दिया है. ये पेंट स्कीम इंडिया में पहली बार Exter के साथ पेश किया जा रहा है.

ये फीचर्स बनाते हैं ख़ास: 

इस SUV में जो सनरूफ दिया जा रहा है वो वॉयस-इनेबल्ड है और 'ओपन सनरूफ' या 'आई वांट टू सी द स्काई' जैसे कमांड देने पर ये सनरूफ तत्काल रिस्पांड करता है. इसके अलावा डैशकैम में फ्रंट और रियर कैमरा, 2.31 इंच का एलसीडी डिस्प्ले, स्मार्टफोन ऐप-बेस्ड कनेक्टिविटी और कई रिकॉर्डिंग मोड दिए जा रहे हैं, जो कि फुल एचडी वीडियो रिज़ॉल्यूशन के साथ आते हैं.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement