Advertisement

Hyundai Exter: आ रही है नई किफायती एसयूवी! कीमत और फीचर्स से देगी Tata Punch को टक्कर

Hyundai Exter को कंपनी बहुत जल्द ही बाजार में उतारेगी, बीते कुछ दिनों से कंपनी लगातार इसके टीजर को जारी कर रही है. आज इस एसयूवी के नाम की घोषणा की गई है. बताया जा रहा है कि, ये हुंडई लाइन-अप की सबसे सस्ती एसयूवी होगी.

Hyundai EXTER SUV Hyundai EXTER SUV
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

इंडियन मार्केट में किफायती एसयूवी सेग्मेंट में एक और नए प्लयेर की एंट्री होने जा रही है. लंबे समय से साउथ कोरियन कार कंपनी हुंडई की आने वाली नई माइक्रो-एसयूवी के लॉन्च को लेकर कयास लगाए जा रहे थें. आखिरकार आज यानी शुक्रवार को हुंडई कार्स इंडिया ने अपनी आने वाली नई एसयूवी के नाम की घोषणा कर दी है. कंपनी ने इसे Hyundai EXTER नाम दिया है. बताया जा रहा है कि, ये किफायती एसयूवी लॉन्च होने के बाद मुख्य रूप से Tata Punch जैसे मॉडलों को टक्कर देगी. 

Advertisement

हुंडई इस नई एसयूवी के साथ ही अपने व्हीकल लाइनअप को और मजबूती देने की तैयारी में है. फिलहाल कंपनी के पोर्टपोलियो में सबसे सस्ती वेन्यू से लेकर क्रेटा, अल्कज़ार और टक्सन जैसे मॉडल शामिल हैं. Hyundai Exter को कई बार अलग-अलग मौकों पर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया जा चुका है, लेकिन अब तक इसके नाम की घोषणा नहीं हुई थी. इससे पहले चर्चा थी कि, कंपनी ग्लोबल मार्केट में मौजूदा मॉडल कैस्पर (Casper) नाम के साथ ही इस एसयूवी को पेश करेगी, लेकिन सभी कयासों को विराम देते हुए कंपनी ने इस एसयूवी के नाम की घोषणा कर दी है. 

Hyundai EXTER

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ, तरुण गर्ग ने कहा कि, "हमें अपनी नई एसयूवी Hyundai EXTER के नाम की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है, जो स्मार्ट मोबिलिटी के साथ नए जेनरेशन के खरीदारों की जरूरतों को पूरा करेगा. उन्होनें कहा कि, Hyundai EXTER एसयूवी बॉडी स्टाइल के साथ हमारी लाइन अप में 8वां मॉडल है और हमें विश्वास है कि ये नई एसयूवी बिक्री को और भी बेहतर करने में मदद करेगी."

Advertisement

फिलहाल, अभी इस एसयूवी के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन माना जा रहा है कि, कंपनी इस छोटी एसयूवी में 1.2-लीटर की क्षमता का फोर-सिलिंडर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दे सकती है, जो कि हुंडई के अन्य मॉडलों में भी इस्तेमाल किया जाता है. ये इंजन 82bhp की पावर और 114Nm  का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा. 

इसकी लंबाई तकरीबन 3.8 मीटर हो सकती है. इसके अलावा इसमें स्पलिट हेडलैंप सेटअप, डे टाइम रनिंग लाइट्स इत्यादि दिया जा सकता है. ये कार हुंडई के K1 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी, जिस पर ग्रैंड आई19 नियॉस को तैयार किया गया है. बॉक्सी लुक और डिज़ाइन वाली ये एसयूवी फीचर्स के मामले में काफी कुछ वेन्यू से भी शेयर कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement