Advertisement

Hyundai i20: नए अवतार में आ रही है ये फीचर-लोडेड कार, जानिए कब होगी लॉन्च

Hyundai i20 अपने सेग्मेंट की सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है. इसके फेसलिफ्ट मॉडल का इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था, हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है. ये प्रीमियम हैचबैक कार कुछ नए और बड़े बदलाव के साथ बाजार में उतारी जाएगी.

Hyundai i20 Hyundai i20
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2023,
  • अपडेटेड 12:33 PM IST

Hyundai की मशहूर प्रीमियम हैचबैक कार i20 को भारतीय बाजार में जल्द ही एक बड़ा अपडेट मिलने वाला है. साउथ कोरियन कंपनी ने Hyundai i20 के फेसलिफ्ट मॉडल को हाल ही में पेश किया था, अब इस कार को इंडियन रोड्स पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है. भारत, हुंडई के लिए काफी बड़ा मार्केट है और ये कार यहां पर भी ख़ासी मशहूर है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि, जल्द ही Hyundai i20 फेसिलिफ्ट को यहां के बाजार में लॉन्च किया जाएगा. नई कार में कुछ ख़ास फीचर्स और तकनीक को शामिल किए जाने की उम्मीद है, जो कि इसे मौजूदा मॉडल के मुकाबले और भी बेहतर बनाएंगे. 

Advertisement

Hyundai i20 फेसलिफ्ट में क्या होगा ख़ास: 

एक प्रीमियम हैचबैक कार के तौर पर हुंडई आई20 हमेशा से लोगों को पसंद रही है, अब इसके फेसलिफ्ट मॉडल से भी लोगों को काफी उम्मीदे हैं. फेसलिफ़्टेड i20 में एक नया पेंटाग्राम स्टाइल वाला 16- और 17-इंच व्हील डिज़ाइन दिया गया था. हालाँकि, जो मॉडल भारतीय सड़कों पर स्पॉट किया गया है उसके स्पाई शॉट्स में देखें तो पता चलता है कि इस i20 फेसलिफ्ट में अंतर्राष्ट्रीय मॉडल की तुलना में एक अलग डिज़ाइन का व्हील दिया गया है.

कार को पूरी तरह से कवर किया गया था, बावजूद इसके कट्स और क्रीच लाइन का अंदाजा लगाया जा सकता है. इसमें नए डिज़ाइन का हेडलैंप और टेललैंप देखने को मिलेगा. जहां तक इंटीरियर की बात है तो ग्लोबल मार्केट में जो मॉडल पेश किया गया है, उसमें एम्बीएंट लाइटिंग के अलावा अन्य कोई नया फीचर नहीं जोड़ा गया था. ऐसा माना जा रहा है कि, यहां पे भी जो कार पेश की जाएगी उसमें कुछ ऐसा ही देखा जा सकता है.

Advertisement

पावर और परफॉर्मेंस: 

Hyundai i20 को 1.2-लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल या 1.0-लीटर डायरेक्ट इंजेक्शन टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाता है, जो इंजन के आधार पर या तो पांच-स्पीड मैनुअल, CVT ऑटोमैटिक, iMT या DCT ऑटोमैटिक के साथ आता है. 1.2-लीटर NA इंजन मैनुअल के साथ 83hp लेकिन CVT के साथ 88hp का पावर जेनरेट करता है, जबकि टर्बोचार्ज्ड 1.0-लीटर इंजन 120hp का पावर आउटपुट देता है. उम्मीद है कि फेसलिफ़्टेड मॉडल में दोनों इंजन विकल्प मिलेंगे. 

मिलेगा ये ख़ास सेफ्टी फीचर: 

Hyundai i20 फेसलिफ्ट में कंपनी ने एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर को शामिल किया है. इससे कार की सेफ्टी और भी बेहतर होगी. इसमें फॉरवर्ड कोलाइजन-एवॉयडेंस असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलाइजन-एवॉयडेंस असिस्ट और बहुत कुछ शामिल है. इस समय ADAS काफी मशहूर हो रहा है और यहां के बाजार में कई मॉडलों में इसे देखा भी जा रहा है. हालांकि अभी इस बात की पुष्टी नहीं हो सकी है कि इंडियन स्पेक्स मॉडल में ये फीचर दिया जाएगा या नहीं. 

कब लॉन्च होगी कार: 

i20 फेसलिफ्ट को लाने से पहले कंपनी Exter को लॉन्च करने जा रही है. ये एक किफायती माइक्रो-एसयूवी है जो कि मौजूदा Venue से नीच पोजिशन करेगी. संभव है कि Exter के बाद इस प्रीमियम हैचबैक कार को बाजार में उतारा जाए. नए फीचर्स और अपडेट के बाद इसकी कीमत में इजाफा भी हो सकता है. बाजार में ये कार मुख्य रूप से Maruti Baleno को टक्कर देती है. 
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement