Advertisement

Hyundai की नई इलेक्ट्रिक SUV तैयार, अपने सेगमेंट में बाकी गाड़ियों से आगे

ह्यूंडई मोटर्स ने कोना नाम से एक इलेक्ट्रिक एसयूवी तैयार की है. जो सिंगल चार्ज में अपने सेगमेंट की बाकी गाड़ियों के मुकाबले ज्यादा दूरी तय करेगी.

प्रतिकात्मक फोटो प्रतिकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 10:49 AM IST

कार निर्माता कंपनी Hyundai एक क्रॉसओवसर स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) विकसित कर रही है, जिसका नाम Kona है और ये इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) जल्द ही सड़कों पर उतरेगी.

एनगैजेट की रिपोर्ट के मुताबिक, फोर्ड और टेस्ला जैसी कंपनियां जहां जोरशोर से EV विकसित करने के प्रयास में जुटी हैं, वहीं, ह्यूंडई ने इस पर चुपके से काम शुरू किया था और आखिरकार एक क्रॉसओवसर एसयूवी विकसित करने में सफलता प्राप्त की जो एक बार चार्ज करने पर 258 मील की यात्रा कर सकता है, जो कि नॉन-लग्जरी सेगमेंट में बाजार में उपलब्ध अन्य किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल से ज्यादा है.

Advertisement

ये भी पढ़ें- लॉन्च से पहले नई Santro के सारे वेरिएंट की कीमत LEAK

कोना इलेक्ट्रिक में 64 KWH की लिथियम ऑयन पॉलीमर बैटरी पैक है, जो एक चार्ज में 258 मील तक गाड़ी को चला सकता है. जबकि  Chevrolet Bolt EV की रेंज 238 मील,  Nissan Leaf की रेंज 151 मील और यहां तक ह्यूंडई के खुद के Ioniq Electric की रेंज 124 मील है.  

कोना इलेक्ट्रिक या कोना ईवी, अविश्वसनीय रूप से मौजूदा हुंडई कोना गैस-पावर्ड प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है. ये एसयूवी 6 कलर ऑप्शन उपलब्ध होगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement