Advertisement

नए फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Hyundai Grand i10 स्पेशल एडिशन

Hyundai i10 भारत में काफी पॉपुलर कार है और कंपनी ने इसके नए वैरिएंट Grand i10 का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है.

Grand i10 स्पेशल एडिशन Grand i10 स्पेशल एडिशन
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2016,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने भारत में 20 साल पूरे होने पर देश में Grand i10 का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. इंडियन कार ऑफ द ईयर अवाॅर्ड से नवाजी जाने वाली इस कार के देश भर में 3,08,000 कस्टमर्स हैं.

Grand i10 स्पेशल एडिशन कार के एक्सटीरियर में रियर स्पॉयलर, स्टाइलिश बॉडी ग्राफिक्स और B-Pillar ब्लैकआउट दिया गया है. इससे यह कार स्पोर्टी लुक की लगती है.

Advertisement

इंटीरियर में 6.2 इंच का टच स्क्रीन ऑडियो सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा इस कार के अंदर रेड एंड ब्लैक ब्लैक फिनिश है जिससे यई नई और प्रीमियम लगती है.

इस स्पेशल एडिशन कार में कंपनी की भारत में 20th एनिवर्सरी का एंब्लेम दिया गया है. यह कार पेट्रोल और डिजल वैरिएंट के साथ स्पोर्ट्स ट्रिम में उपलब्ध होगी. इसे सिर्फ प्योर व्हाइट कलर वैरिएंट में खरीदा जा सकता है.

कीमत दिल्ली एक्स शोरूम

  • Special Edition (S) Sold - पेट्रोल 1.2Kappa Dual VTVT कीमत 5,68,606
  • डिजल 2nd Gen 1.1 U2 CRDi - कीमत 6,60,062
  • Special Edition (S) Metallic - पेट्रोल 1.2Kappa Dual VTVT कीमत 5,72,289 रुपये.
  • डिजल 2nd Gen 1.1 U2 CRDi कीमत 6,63,793 रुपये

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement