Advertisement

Hyundai ने जारी किया लग्जरी सेडान का टीजर, 23 मार्च को होगी पेश

न्यू यॉर्क ऑटो शो 2016 में हुंडई, Genesis ब्रैंड के तहत लग्जरी कार का कॉन्सेप्ट पेश करेगी. इसके लिए कंपनी ने टीजर जारी किया है.

Hyundai Genesis Concept Hyundai Genesis Concept
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 1:53 AM IST

अगले सप्ताह न्यू यॉर्क ऑटो शो 2016 शुरू होने वाला है. इस बार हुंडई अपनी एक खास लग्जरी कार के साथ इस शो में धूम मचाने के लिए तैयार दिख रही है. कोरियन ऑटो मेकर हुंडई ने अपनी कॉन्सेप्ट कार का टीजर जारी किया है जिसे  New York Concept का नाम दिया गया है.

कंपनी के मुताबिक, यह कार भविष्य में आने वाले डिजाइन का इशारा है जिसे आने वाले दिनों में Genesis ब्रैंड के तहत लाया जाएगा. बता दें कि इस ऑटो शो में कई बड़ी कंपनियां अपनी लग्जरी कार्स का कॉन्सेप्ट पेश करती हैं. इनमें इस कार के अलावा Nissan GT R Refresh और Mazda Miata Coupe शामिल हैं.

Advertisement

यह फोर डोर स्पोर्ट्स सेडान है जिसे कंपनी ने Genesis ब्रैंड के तहत डेवलप किया गया है. इस ब्रैंड के तहत पेश की जाने वाली यह कार तीसरी कार है. इससे पहले कंपनी ने G90 और G80 पेश किया था. उम्मीद की जा रही है कि इसका नाम G70 रखा जाएगा.

23 मार्च को यह कार पेश की जाएगी जिसके बाद यह बताया जा सकेगा कि इसकी खासियत क्या है और यह किन लग्जरी गाड़ि‍यों को टक्कर देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement