Advertisement

Hyundai की पहली कनेक्टेड SUV Venue हुई पेश, जानें क्या है खास

ऑटो दिग्गज Hyundai ने अपनी मोस्ट अवेटेड एसयूवी VENUE को भारत में पेश कर दिया है. यहां जानें इस कार में क्या कुछ है खास.

Hyundai Venue Hyundai Venue
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 17 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

भारत की दूसरी बड़ी कार कंपनी Hyundai मोटर इंडिया लिमिटेड ने देश में पहली कनेक्टेड SUV Hyundai VENUE को पेश कर दिया है. भारत में पेश करने के साथ ही इसका ग्लोबल डेब्यू 2019 न्यू यॉर्क इंटरनेशनल ऑटो शो के दौरान किया गया. इसकी लॉन्चिंग भारत में मई के महीने में होगी.

बाजार में आने के बाद भारतीय बाजार में Venue SUV का मुकाबला फोर्ड EcoSport, टाटा Nexon, मारुति सुजुकी Vitara Brezza और महिंद्रा XUV300 से रहेगा. पहली कनेक्टेड एसयूवी होने की वजह से Venue में ढेरों कनेक्टेड फीचर्स दिए गए हैं. इसमें कनेक्टिविटी के लिए ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी दी गई है. ब्लूलिंक टेक्नोलॉजी में 33 कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं, जिसमें से 10 फीचर्स खासतौर पर भारत के लिए शामिल किए गए हैं. इन फीचर्स में लोकेशन बेस्ड सर्विसेज, AI बेस्ड वॉयस कमांड्स और इंजन, AC और डोर्स के लिए रिमोट फंक्शन्स मिलेंगे. 

Advertisement

सेफ्टी के लिहाज से Hyundai Venue में स्टैंडर्ड तौर पर डुअल फ्रंट एयरबैग्स, ABS, सीट-बेल्ट रिमाइंडर और रियर पार्किंग सेंसर दिया गया है. साथ ही इसमें कई और फीचर्स जैसे इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, एयर प्यूरीफायर और क्रूज कंट्रोल भी दिए जाएंगे.

मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Hyundai VENUE कंपनी की पहली कार है जिसमें इन हाउस डेवलप्ड 7-स्पीड एंड एडवांस्ड DCT टेक्नोलॉजी दी गई है. साथ ही यहां 6 MT और 5 MT ट्रांसमिशन भी उपलब्ध होगा. VENUE में 1.2 L Kappa पेट्रोल और 1.4 L डीजल इंजन के साथ Kappa 1.0 लीटर टर्बो (T) GD पेट्रोल इंजन भी आएगा.

कंपनी ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि ये कार स्पेस, कंफर्ट, सेफ्टी और स्टाइल के लिए खास है और इसे युवाओं को खास तौर पर ध्यान में रखकर उतारा गया है. उम्मीद की जा रही है इसकी कीमत 8 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement