Advertisement

लॉन्चिंग से पहले Hyundai Venue की कीमतें हुईं लीक, 21 मई को होगी लॉन्च

हुंडई अपनी पहली सबकॉम्पैक्ट SUV को भारत में 21 मई को लॉन्च करने जा रही है. हालांकि इससे पहले की इस कार के कुछ वेरिएंट्स की कीमत लीक हो गईं हैं.

Hyundai Venue Hyundai Venue
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 18 मई 2019,
  • अपडेटेड 1:44 PM IST

Hyundai इंडिया भारत में 21 मई को अपनी सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट SUV Venue को लॉन्च करने जा रही है. बहरहाल लॉन्चिंग से पहले ही इस SUV की कीमतें लीक हो गईं हैं. ओवरड्राइव से मिली जानकारी के मुताबिक Hyundai Venue के टॉप पेट्रोल SX+ ऑटोमैटिक वेरिएंट की कीमत 10.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम), दूसरे टॉप पेट्रोल वेरिएंट SX (O) मैनुअल की कीमत 10.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) और टॉप डीजल SX (O) वेरिएंट की कीमत 10.42 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. हालांकि अभी Hyundai Venue के लोवर वेरिएंट्स की कीमत सामने नहीं आईं हैं.

Advertisement

पेट्रोल - 1.0 Turbo SX+ ऑटोमैटिक - 10.65 लाख रुपये

पेट्रोल  - 1.0 Turbo SX (O) मैनुअल - 10.09 लाख रुपये

डीजल - 1.4 SX  (O) मैनुअल -  10.42 लाख रुपये

(एक्स-शोरूम, कीमतें)

आपको बता दें इस महीने की शुरुआत में हुंडई वेन्यू को ग्लोबल डेब्यू किया गया था. इस सबकॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबाला भारतीय बाजार में  Ford EcoSport, Mahindra XUV300, Maruti Suzuki Brezza और Tata Nexon से रहेगा. इसके साथ 1.2-लीटर और 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन मिलेगा.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन को Hyundai Venue E और S वेरिएंट में दिया जाएगा. वहीं 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन को Venue के S, SX, SX (O) और SX+ वेरिएंट में दिया जाएगा. इसके अलावा 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन को S और SX+ वेरिएंट में DCT (ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन) के साथ दिया जाएगा. 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 88PS का पावर देगा वहीं 1.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन 120PS का पावर देगा.

Advertisement

डीजल इंजन की बात करें तो कंपनी इसमें 1.4-लीटर इंजन देगी, जो 90PS का पावर देगा. हालांकि डीजल इंजन में ऑटोमैटिक का ऑप्शन नहीं मिलेगा. आपके बता दें ये भारत की पहली कनेक्टेड कार है. इसमें 33 कनेक्टिविटी फीचर्स समेत कई फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement