Advertisement

लॉन्च से पहले सामने आईं नई Ertiga की जानकारियां, बुकिंग शुरू

मारुति सुजुकी की नई अर्टिगा भारत में 21 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है. इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है. साथ ही लॉन्च से पहले नई कार की कुछ जानकारियां भी सामने आईं हैं.

New Maruti Suzuki Ertiga New Maruti Suzuki Ertiga
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

मारुति सुजुकी सेकेंड-जेनरेशन Ertiga को 21 नवंबर को भारत में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. नई Ertiga भारत में 2012 से सेल में मौजूद फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को रिप्लेस करेगी. नई मारुति सुजुकी Ertiga भारत में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, जिसे फेसलिफ्टेड Ciaz में दिया गया है. जबकि डीजल इंजन में कोई बदलाव नहीं आएगा. नई Ertiga में पुराने मॉडल की तरह 1.3-लीटर डीजल इंजन ही मिलेगा.

Advertisement

साथ ही आपको बता दें नई MPV के लिए बुकिंग आधिकारिक तौर पर शुरू कर दी गई है. इच्छुक ग्राहक इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं.

ऑटोकारइंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, नई Maruti Ertiga पेट्रोल में 1,500cc इंजन दिया जाएगा जो 105hp का पावर और 138Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करेगा. जहां तक डीजल इंजन की बात है तो यहां पुराना 1,248cc यूनिट ही मिलेगा जो 90hp का पावर और 200Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करेगा.

ट्रांसमिशन के लिए मारुति की ओर से पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल के साथ-साथ एक 4-स्पीड टर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया जाएगा. वहीं डीजल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनु्अल ट्रांसमिशन दिया जा सकता है.

नई Ertiga 4,395mm लंबी, 1,735mm चौड़ी और 1,690mm ऊंची है और इसका व्हीलबेस 2,740mm का है. इंडिया-स्पेक वाली नई मारुति अर्टिगा का टर्निंग रेडियस 5.2 मीटर है और ये 45-लीटर फ्यूल टैंक के साथ आएगी.

Advertisement

नई अर्टिगा पेट्रोल पहली बार मारुति की SHVS टेक्नोलॉजी के साथ आएगी. यानी ये डुअल-बैटरी सेटअप के साथ आएगी, जिसे Ciaz फेसलिफ्ट में दिया गया था. वहीं अर्टिगा डीजल में पुराने मॉडल की तरह सिंगल-बैटरी सेटअप ही मिलेगा.

कलर ऑप्शन्स की बात करें तो नई अर्टिगा को भारत में 5 कलर ऑप्शन- ऑबर्न रेड, मैग्मा ग्रे, ऑक्सफोर्ड ब्लू, आर्कटिक वाइट और सिल्की सिल्वर में सेल किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement