Advertisement

Isuzu ने भारत में लॉन्च की नई SUV MU-X, शुरुआती कीमत 23.99 लाख रुपये

Isuzu ने भारत में अपने SUV MU-X को लॉन्च कर दिया है. इसके 4x2 AT वैरिएंट की कीमत 23.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) और 4x4 AT वैरिएंट की कीमत 25.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है.

Isuzu MU-X Isuzu MU-X
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2017,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

Isuzu ने भारत में अपने SUV MU-X को लॉन्च कर दिया है. इसके 4x2 AT वैरिएंट की कीमत 23.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) और 4x4 AT वैरिएंट की कीमत 25.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, नई दिल्ली) रखी गई है. नई MU-X कंपनी के फ्लैगशिप प्रोडक्ट MU-7 को रिप्लेस करेगी जो कुछ समय से भारत में कंपनी के लिए ठीक साबित नहीं हो पा रही थी.

Advertisement

इस SUV को सबसे पहले टोक्यो मोटर शो 2013 के दौरान पेश किया गया था. Isuzu MU-X थाइलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपिंस और ऑस्ट्रेलिया के लिए पॉपुलर SUV च्वाइस है. कंपनी भारत को अपना सबसे बड़ा प्रोडक्शन हब बनाने की तैयारी कर रही है. कंपनी का एक प्लान्ट आंध्र प्रदेश में स्थापित है जो प्रति वर्ष 1.2 लाख व्हीकल्स तैयार करती है. भारत में अभी Isuzu की D-Max V-Cross, D-Max S-Cab और D-Max सेल के लिए उपलब्ध है.

डिजाइन:
Isuzu MU-X के फ्रंट में लार्ज ट्विन-स्लैट क्रोम ग्रिल, प्रोजेक्टर लाइट्स के साथ हेडलैंप्स और नए डिजाइन में बोनट दिया गया है.

इंजन:
नए SUV में 3.0 लीटर, फोर सिलिंडर, डीजल इंजन दिया गया है. जो 175bhp का पॉवर और 380NM का मैक्जिमम टॉर्क पैदा करता है. साथ ही इसमें 5-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, सिक्वेंशिएल शिफ्ट और ब्रेक शिफ्ट टेक्नॉलजी दी गई है. कंपनी के दावे के मुताबिक इसकी फ्यूल इफीशियंसी 13.8Kmpl है.

Advertisement

डायमेंशन:
सात सीट वाली Isuzu MU-X का व्हीलबेस 2845mm का है और इसके मेजरमेंट की बात करें तो इसकी लेंथ 4825mm, विड्थ 1860mm और हाइट 1840mm की है. इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 220mm की है.

फीचर्स:
MU-X में 8 इंच इंटरटेनमेंट सिस्टम , ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 10 इंच रूफ माउंट DVD मॉनिटर, सेंटर कंसोल पर पियानो ब्लैक फिनिशिंग और ब्राइट सिल्वर इंटीरियर दिया गया है. इसके अलावा इसमें रियर AC वेन्ट्स, क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, EBD के साथ ABS और टेरेन मैनेजमेंट सिस्टम जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. इसमें ऑप्शनल फीचर के तौर पर 4WD टेरेन कमांड भी दिया गया है.

कॉम्पिटिशन:
बाजार में आने Isuzu MU-X का मुकाबला भारत में Toyota Fortuner, Ford Endeavour और Chevrolet Trailblazer से रहेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement