Advertisement

Jaguar SUV-F-Pace : 6 सेकंड में पकड़ेगी 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड

जगुआर ने अपनी पहली परफॉर्मेंस SUV F-Pace भारत में लॉन्च करने का ऐलान किया है. जानिए इसके खास फीचर्स और कीमतों के बारे में.

Jaguar F-Pace Jaguar F-Pace
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

मशहूर लग्जरी कार मेकर जगुआर ने भारत में अपनी पहली SUV - F- Pace लॉन्च किया है. दिल्ली शोरूम में इसकी शुरुआती कीमत 68.40 लाख रुपये से होगी. यहां यह चार वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी- प्योर वैरिएंट की कीमत 68.40 लाख रुपये, प्रेस्टीज वैरिएंट की कीमत 74.50 लाख रुपये, R-Sport वैरिएंट की कीमत 1.2 करोड़ रुपये और फर्स्ट एडिशन 1.12 करोड़ रुपये में मिलेंगे.

Advertisement

दो दमदार इंजन वैरिएंट
Jaguar F-Pace भारत में दो डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध होगी. एक 2.0 लीटर डीजल होगा जो 180bhp देगा. इस इंजन वाली F-Pace सिर्फ 8.7 सेकंड्स में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी. इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी.

दूसरे वैरिएंट में 3.0 लीटर का इंजन लगा होगा जो 300bhp पावर देगा. कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 6 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़े लेगा. इसकी टॉप स्पीड 241 किलोमीटर प्रति घंटे ती की है.

8 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ AWD
दोनों इंजनों के साथ 8 स्पीड ZF ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. सभी वैरिएंट्स ऑल व्हील ड्राइव (AWD) हैं.

हालांकि यह एसयूवी 20 अक्टूबर को मुंबई में यह आधिकारिक तौर पर लॉन्च की जाएगी.

जगुआर लैंड रोवर इंडिया लिमिटेड के प्रेसिडेंट रोहित सूरी ने कहा है, ' 20 अक्टूबर को F-Pace SUV का लॉन्च भारत में जगुआर प्रोडक्ट्स के प्रसार का महत्वपूर्ण हिस्सा होगा. F-Pace जगुआर की पहली परफॉर्मेंस एसयूवी और हमें उम्मीद है कि यह जगुआर फैंस का दिल जीतेगी'

Advertisement

खास फीचर्स
इसके साथ एक ऐक्टिविटी की रिस्ट बैंड दिया जाएगा जो पूरी तरह वॉटर प्रूफ है . इसके जरिए आप कार को लॉक या अनलॉक कर सकते हैं. दूसरी कार्स से निकले समय आपको उसकी चाभी लेकर निकलना होता है और कई बार भूल हो जाती है. लेकिन यह आपकी घड़ी की तरह हमेशा हाथ में ही रहेगा.

इसमें खास तरह का इनफोटेनमेंट InControl सिस्टम दिया गया है. इसके अलावा इसमें स्पोर्ट्स कार की तर्ज पर एडेप्टिव डायनेमिक्स के साथ परफॉर्मेंस टेक्नॉलोजी दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement