Advertisement

जॉन अब्राहम ने खरीदी ये पावरफुल बाइक, मिलते हैं एक से बढ़कर एक एडवांस फीचर्स

जॉन अब्राहम (John Abraham ) को बाइक्स का खूब शौक है, उनके गैराज में यामहा आर1, कावासाकी ZX-14R, होंडा सीबीआर 1000 आरआर-आर, डुकाटी डिएवेल, सुजकी जीएसएक्स-1000 आर, BMW S100RR जैसी बाइक्स शामिल हैं. अब उन्होनें लेटेस्ट जेनरेशन 2023 Suzuki Hayabusa खरीदी है.

Suzuki Hayabusa Suzuki Hayabusa
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:47 PM IST

John Abraham's Suzuki Hayabusa Bike: बॉलीवुड हंक और पठान (Pathan) में जिम के किरदार से सिनेमा के रूपहले पर्दे पर अपनी अदाकारी का दम चुके अभिनेता जॉन अब्राहम एक बार फिर से धूम मचाने को तैयार है. दरअसल, जॉन अब्राहम ने अपने गैराज में नई 2023 Suzuki Hayabusa को शामिल किया है, ये वही ऑयकॉनिक मॉडल है जिसका इस्तेमाल धूम (Dhoom) फिल्म के पहले पार्ट में भी किया गया था. हालांकि ये लेटेस्ट जेनरेशन मॉडल है, जो कि कई एडवांस फीचर्स और तकनीक से लैस है. बताया जा रहा है कि पठान फिल्म की सफलता के बाद जॉन ने ये बाइक खुद को गिफ्ट की है. 

Advertisement

जॉन अब्राहम ने इस बाइक की डिलीवरी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, जिसे यूजर्स द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, जॉन अपनी इस नई सिल्वर कलर की सुजुकी हायाबुशा को रैप-ऑफ कर रहे हैं. हाल ही में कंपनी ने इस बाइक के लेटेस्ट मॉडल को बाजार में उतारा है, जिसमें कई बड़े बदलाव किए गए हैं. भारतीय बाजार में Suzuki Hayabusa की शुरुआती कीमत 16.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है. 
 


कैसी है जॉन की नई Suzuki Hayabusa: 

युवाओं के बीच Suzuki Hayabusa का क्रेज सबसे ज्यादा देखने को मिलता है, बॉलीवुड की कई फिल्मों में सलमान खान, जॉन अब्राहम और ऋतिक रोशन जैसे सितारों ने इस बाइक की सवारी की है. धूम फिल्म के पहले पार्ट में भी इस बाइक का खूब इस्तेमाल किया गया था. बाइक की बात करें तो इसमें कंपनी ने 1340cc की क्षमता का इनलाइन-4-सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 187 bhp की दमदार पावर और 150 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस जो कि ट्रैक्शन कंट्रोल, कॉनर्रिन एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) जैसे फीचर्स से लैस है. 

Advertisement

मिलते हैं तीन ड्राइविंग मोड्स: 

इस बाइक में तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं, जिससे आप बाइक के पावर को कंट्रोल कर सकते हैं. मोड 1 में शॉर्प थ्रोटल रिस्पांस मिलता है और आपको सबसे ज्यादा पावर मिलती है. स्पोर्टी ड्राइव के लिए ये मोड सबसे बेहतर है. वहीं मोड 2 में सॉफ्ट थ्रोटल के साथ ही थोड़ा लीनियर पावर डिलीवरी मिलती है, डेली यूज के लिए ये बेस्ट मोड है. इसके अलावा मोड 3 गीली या फिसलन वाली सड़कों पर सवारी करने के लिए सबसे उपयुक्त है. 

Suzuki Hayabusa

एंटी-लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम: 

सुजुकी ने अपनी इस बाइक में एक एडवांस एंटी-लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम को शामिल किया है, जो तेज रफ्तार के दौरान सामने के पहिये को जमीन से उठने से रोकता है. आमतौर पर देखा जाता है कि जब बाइक के पिछले सीट पर कोई बैठा होता है और चालक अचानक से एक्सलेटर लेता है तो बाइक का आगे का पहिया हवा में उठ जाता है. लेकिन सुजुकी हायाबुशा के साथ ऐसा नहीं है. कंपनी का दावा है कि, ये सिस्टम चालू होने पर 10 मोड सेटिंग्स का विकल्प प्रदान करता है, मोड 1 न्यूनतम नियंत्रण प्रदान करता है और मोड 10 पीछे के यात्री के साथ थ्रॉटल (एक्सलेटर) को पूरी तरह से घुमाने के बावजूद फ्रंट व्हील को हवा में उठने से पूरी तरह से रोकता है. 

Advertisement

ये फीचर्स बनाते हैं और ख़ास: 

सुजुकी हायाबुशा में कंपनी ने बाई-डायरेक्शनल क्विक शिफ्ट तकनीक का भी इस्तेमाल किया है, जिससे आप गियर को आसानी से बिना थ्रोटल और क्लच को ऑपरेट किए गए अप और डाउन शिफ्ट कर सकते हैं. इसके अलावा इंजन ब्रेक कंट्रोल सिस्टम ड्राइविंग के दौरान इंजन ब्रेकिंग को नियंत्रित करता है, जिससे पिछले पहिए के फिसलने की संभावना बिल्कुल खत्म हो जाती है. इसमें मोशन ट्रैक ट्र्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम भी दिया गया है, जो कि IMU के माध्यम से डाटा मॉनिटर करते हुए बाइक को बेहतर लीनिंग एंगल (झुकाव) प्रदान करने में मदद करता है. मोड या टर्न पर इस सिस्टम का खूब लाभ उठाया जाता है. 

Suzuki Hayabusa

जॉन का जबरदस्त कलेक्शन: 

जॉन अब्राहम को हमेशा से ही जबरदस्त स्पोर्ट बाइक्स का शौक रहा है. उनके गैराज में लेटेस्ट सुजुकी हायाबुशा के अलावा यामहा आर1, कावासाकी ZX-14R, होंडा सीबीआर 1000 आरआर-आर, डुकाटी डिएवेल, सुजकी जीएसएक्स-1000 आर, BMW S100RR जैसी बाइक्स शामिल हैं. इसके अलावा कुछ अन्य बाइक्स भी हैं जिसमें यामहा आरडी 350, यामहा वी-मैक्स और एमवी अगस्टा इत्यादि शामिल हैं. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement